सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
आगामी 10 अगस्त को पटौदी जाटौली मंडी की नई अनाज मंडी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर सेक्टर-82 स्थित सरपंच सुंदर लाल यादव के कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई। बैठक में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने भी शिरकत की। सरपंच सुंदर लाल यादव व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता का बुके देकर स्वागत किया।
बैठक में भाग लेने के लिए 50 से अधिक सोसायटी आरडब्ल्यूए के प्रधान, पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग पहुंचे। विधायक ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पटौदी जाटौली में विशाल जनसभा 10 अगस्त को होने जा रही है। इस जनसभा में हमारे नए गुरुग्राम की भागीदारी अधिक से अधिक हो, इसके लिए हमें प्रयास करके भागीदारी को सुनिश्चित करना है। प्रदेश सरकार का पटौदी विधानसभा क्षेत्र पर पूरी तरह से मेहरबान है। विकास के लिए जो भी मांगें आज तक सरकार के समक्ष उन्होंने रखी है, सरकार ने तुरंत प्रभाव से उन्हें पूरा करके क्षेत्रवासियों को लाभ देने का काम किया है।
विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी इस क्षेत्र पर विशेष मेहरबानी रही। अब मुख्यमंत्री सैनी भी मेहरबान हैं। उन्होंने कहा कि एक महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री पटौदी विधानसभा में आ रहे हैं। अब से पहले मानेसर में आयोजित कार्यक्रम में और उसी दिन सरपंच सुंदर लाल यादव द्वारा आयोजित दोपहर भोज के कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की थी। विधायक जरावता ने कहा कि 10 अगस्त को क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में पटौदी जाटौली मंडी पहुंचे। अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमें एकजुट होकर काम करना है।
एक महीने में दूसरी बार पटौदी विधानसभा में आ रहे हैं सीएम: सुंदर लाल
बैठक में सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि सीएम का भव्य स्वागत करने के लिए हम सब एक बार फिर से तैयार हैं। इसी कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री बीती 12 जुलाई को शिरकत की थी। अब हमें फिर से उनके स्वागत का अवसर मिल रहा है। हम सबको मिलकर 10 अगस्त को पटौदी जाटौली मंडी की नई अनाज मंडी में मुख्यमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पटौदी विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं को विधायक सत्यप्रकाश जरावता के नेतृत्व में पूरा किया गया है। हयातपुर से एनएच-48 तक के रोड को मजबूत बनाकर पटौदी रोड व हाईवे की कनेक्टिविटी बेहतर की गई है। इससे लाखों लोगों को फायदा हुआ है। चंद मिनटों में दोनों तरफ लोग पहुंच जाते हैं। जाम की स्थिति खत्म हो गई है। इसके अलावा अन्य सडक़ों की मुरम्मत करके यातायात का संचालन सुचारू किया गया है। इसका सभी सोसायटी के लोगों को फायदा हो रहा है।