हरियाणा

सोहना सिटी थाने में तैनात पीएसओ की ड्यूटी के दौरान हार्ट-अटैक से गई जान।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम जिले के सोहना सिटी थाने से वीरवार को एक दुखद खबर आयी है, जहां पर देर रात्रि ड्यूटी के दौरान एक पीएसओ की हार्ट-अटैक से निधन हो गया। पीएसओ के निधन से हरि नगर में शोक छाया रहा। वहीं शुक्रवार को उनके पैतृक गांव जखोपुर में अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी बात यह रही कि ड्यूटी के दौरान 45 वर्षीय पुलिस जवान की मौत के बाद कोई भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने नहीं पहुंचा। लेकिन विभाग में अचानक थाने में हुई मृत्यु पर शोक आवश्यक जता रहे हैं।
कस्बे के हरि नगर में रहने वाले 45 वर्षीय मृतक धर्मवीर पहले फौज में कार्यरत थे, लेकिन अब करीब 6 सालों से हरियाणा पुलिस विभाग में पीएओ के पद पर सोहना सिटी थाने में कार्यरत थे। बीती रात में उनकी ड्यूटी सोहना थाने में ही थी। रात को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तुरन्त साथी कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, तो वह अचेत होकर गिर गए। उन्हें शीघ्र सोहना नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सा ने चेकअप कर उसको मृतक घोषित कर दिया। वहीं लोगों का कहना था कि डॉक्टर ने जवान मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होना बताया है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही पुलिस थाना मानेसर में भी एक जवान की अचानक संदीप अवस्था में मौत हो गई थी।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button