हरियाणा

चण्डीगढ़ के हरियाणा सचिवालय सैक्टर 17 में रविवार को लगी अचानक आग,फर्नीचर व रिकॉर्ड जलकर नष्ट।

 

 

सत्य ख़बर,चंडीगढ़,:

हरियाणा सिविल सचिवालय सैक्टर 17 में रविवार को अचानक लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने की घटना शाम की बताईं गईं हैं। जैसे ही सरकारी बिल्डिंग में आग लगने की खबर आसपास में फैली तो सुरक्षा कर्मियों सहित लोगों में भगदड़ मच गई। जिसकी तुरन्त सूचना दमकल विभाग को दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया है कि शाम करीब चार बजे बिल्डिंग से धुआं निकलता हुआ देखते ही लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी थी। इसके बाद कुछ ही देर में अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे, और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

वहीं आग में दफ्तर के जरूरी रिकॉर्ड जलने की संभावना जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश था, नहीं तो हादसा भयानक हो सकता था।

आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि आज शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर हरियाणा के नव सचिवालय भवन (सेक्टर-17) से धुआं निकलते हुए देखा गया। धुआं बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से निकल रहा था। लोगों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में दी। इसके बाद मैसेज अग्निशमन विभाग को भेजा गया।

वहीं आग बुझाने के लिए पहले एक वाहन ही मौके पर पहुंचाया था। इसके बाद चार और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, रविवार की छुट्‌टी होने के कारण ऑफिस में कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। इस बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, चुनाव आयोग, उद्योग विभाग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कुछ ऑफिस इसी बिल्डिंग में संचालित किए जातें हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। एहतियात के तौर पर एक अग्निशमन वाहन को मौके पर खड़ा किया गया है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

सोमवार को भी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के कारण सार्वजनिक अवकाश है, इसलिए मंगलवार (7 जनवरी) को ही आग से हुए नुकसान की सही जानकारी मिल पाएगी।

वहीं हरियाणा सरकार ने भी एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि राजस्व विभाग द्वारा जानकारी अनुसार सेक्टर-17 स्थित हरियाणा मिनी सचिवालय में तीसरी मंजिल के 2 कमरों में आग लगी थी। हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। आग की वजह से कुछ नुकसान होने का अंदेशा है। नुकसान के आकलन के लिए जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

Back to top button