सत्य खबर,चंडीगढ़.Aam Aadmi Party launched power movement in 86 assembly constituencies: Anurag Dhanda
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा और पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बिजली आंदोलन को लेकर संयुक्त प्रेस वार्ता की। उन्होंने हरियाणा में बिजली संकट और महंगे बिजली बिलों को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 30 जुलाई से हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया है। पिछले 17-18 दिनों में हरियाणा में एक आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है, जो 2024 में प्रदेश में होने वाले चुनावों में नजर आएगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बिजली की गुलामी से आजाद हो चुके हैं और हरियाणा के लोग उस आजादी का स्वाद चखना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी ने 86 विधानसभाओं में बिजली आंदोलन चलाया है और नूंह हिंसा व बाढ़ की वजह से 4 विधानसभाओं में ये आंदोलन अभी शुरु नहीं किया गया है। 86 विधानसभाओं में 7433 यूनिट ऐसी हैं जहां पर ये अभियान चलाया जाना था, अभी तक 5201 गांव में घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा चुका है। लोगों को बताया जा रहा है कि दिल्ली और पंजाब में बिजली के बिल जीरा आते हैं और हरियाणा में बिजली महंगी मिल रही है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए 4724 जनसभाएं की जा चुकी हैं। प्रदेश में 4454 जगहों पर लोगों ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर बिजली बिल को जलाया है।
Also Read:गुरुग्राम में युवक ने वीडियो कॉल कर परिजनों के सामने फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त
उन्होंने कहा कि 10 लोकसभाओं में से अंबाला लोकसभा में सबसे ज्यादा 1062 जगहों पर ये अभियान चलाया गया है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के गांवों में सबसे ज्यादा डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया है। लोगों में यही चर्चा है कि जब दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त मिल सकती है तो हरियाणा के लोगो को हजारों रुपए का बिजली बिल भरने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। अब प्रदेश की जनता 2024 में झाड़ू के निशान को अपनाने के लिए तैयार हैं। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी इसी तरह के आंदोलन लोगों के बीच में लेकर जाएगी और विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि जब पंजाब में बिजली आंदोलन को शुरू किया गया तो राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गांरटी दी थी कि सरकार बनने के बाद सभी घरेलू कनेक्शन को हर महीने 300 और दो महीने में 600 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने के तीन महीने बाद ही इस गारंटी को पूरा किया। लोग कहते हैं कि पहले पंजाब में बिजली आती नहीं थी और अब जाती नहीं। इसके बाद पंजाब में ऐसा बदलाव आया कि 90 प्रतिशत घरों को बिजली बिल जीरो आने लगा। तब दूसरी पार्टियों के लोग विरोध करते थे ये नहीं हो सकता और आम आदमी पार्टी ने करके दिखाया। उन्होंनेकहा कि हरियाणा में 300 यूनिट बिजली का बिल 1700 रुपए और 600 यूनिट का बिजली बिल 2800 रुपये आता है, जबकि पंजाब में बिजली बिल जीरो आता है। हरियाणा में खट्टर सरकार लोगों को लूटने का काम कर रही है।
Also Read:गुरुग्राम में युवक ने वीडियो कॉल कर परिजनों के सामने फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त