हरियाणा

गोहाना में आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया

गोहाना/ सोनीपत 

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता सोमवार को गोहाना में पहुंचे। उन्होंने गोहाना विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिव कुमार रंगीला के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पूर्व, उन्होंने आम आदमी पार्टी नेता हैप्पी लोहिया के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की।

डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों को घर घर तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा की जल्द ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा में प्रचार की कमान संभालेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में पूरे हरियाणा में प्रचार करेंगे।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि गोपाल कांडा के बयान से साबित हो चुका है कि इनेलो-बीएसपी और गोपाल कांडा का गठबंधन बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहा है। अभय चौटाला ने कुरुक्षेत्र लोकसभा में बीजेपी के कहने पर ही चुनाव लड़ा था। अब फिर ये सभी एक होकर बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। जनता इनको वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी फ्री बिजली, फ्री पानी, अस्पतालों में बेहतर ईलाज और सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की योजनाओं को घर घर पहुंचाने को लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार हरियाणा से बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी।

इस मौके पर महेंद्र सिंह छिक्कारा जी,रामहेर सरपंच ,राधे श्याम जी,शुभम लोहिया,संयम गोयल, कंवर सैनी,सतबीर सैनी और योगेश जैन मौजूद रहे।

Back to top button