हरियाणा

इंडिया गठबंधन के तहत “आप” प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता का आशा वर्कर्स के प्रदर्शन को समर्थन

कैथल :

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने इंडिया गठबंधन की ओर से जवाहर पार्क में पहुंचकर जिला एसोसिएशन आशा वर्कर्स के प्रदर्शन को समर्थन दिया। इस दौरान आशा वर्कर्स की स्टेट प्रेसिडेंट सुरेखा रानी ने डॉ. सुशील गुप्ता को अपनी मांगों के बारे में बताया।

Haryana News: हरियाणा में गरीब परिवारों की हो गई मौज, सरकारी स्कूलों में खुलेंगे कोचिंग सेंटर

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि अब देश और प्रदेश में सरकार बदल रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही आशा वर्कर्स की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और बीजेपी ने जो परेशानी दी है उसको दूर करेंगे। बीजेपी सरकार ने आशा वर्कर्स पर नए नए काम थोंपने का काम किया है। लेकिन जब आशा वर्कर्स अपने काम का दाम मांगती हैं तो कोई सुनवाई नहीं की जाती। मैं सभी आशा वर्कर्स को विश्वास दिलाता हूं कि आशा वर्कर्स की सभी समस्याओं का उचित समाधान निकाला जाएगा।

सुरेखा रानी ने कहा कि आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्‌डी है और सरकार की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाती हैं। बीजेपी सरकार ने आशा वर्कर्स के कामों की अनदेखी की है। सरकार ने आशा वर्कर्स को प्रदर्शन तक नहीं करने दिया गया और जब इनको हाउस अरेस्ट किया गया तो पीने का पानी तक नहीं दिया गया। इसलिए अब आशा वर्कर्स बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता देखाने का काम करेंगी।

Weather Update: हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? देखें अपने राज्य का हाल

Back to top button