Kurukshetra
Abhay choutala ने hooda को फिर बताया BJP का एजेंट, बोले- कांग्रेसी सिर्फ अखबारों में कर रहे हैं आंदोलन

सत्यखबर, कुरुक्षेत्र,भारत साबरी
इनेलो नेता अभय चौटाला ने एक बार फिर पूर्व सीएम भुपेंद्र हुड्डा को बीजेपी का एजेंट बताया है…और कहा कि हुड्डा की करनी और कथनी में बहुत अंतर होता है…इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस के किसी विधायक को किसान आंदोलन में नहीं देखा गया….कांग्रेसी सिर्फ अखबारों में ही आंदोलन कर रहे हैं…कांग्रेसी विधायकों को भी चाहिए कि वो भी किसानों के समर्थन में अपना इस्तीफा दें….जो विधायक किसानों की वोट लेकर जीते हैं वो दोबारा से विधायक नहीं बनेंगें
बता दें कि कि पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा में किसान सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे..जहां उन्होंने अपने भाषण से किसानों में जोश भरा…गौरतलब है कि ट्रैक्टर यात्रा के बाद इस्तीफा देकर अभय चौटाला अब किसान जन जागरण कार्यक्रम कर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को जगाने में लगे हुए हैं…और इस दौरान वो किसानों के बीच जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरने में लगे हैं ..तो वहीं दूसरी और हरियाणा कांग्रेस के नेता हुड्डा को बीजेपी का एजेंट बता तगड़ा हमला बोल रहे हैं….तो वहीं कहीं ना कहीं कांग्रेस अभय के इस्तीफा देने के बाद उनपर हमला वर है…