हरियाणा

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी को किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा में ACB अम्बाला की टीम ने आज दिनंाक 7.3.2025 को आरोपी अनुज कुमार तत्कालीन हल्का पटवारी नग्गल, जिला अम्बाला को 6,000/-रू. बतौर रिश्वत राशी मांगने के आरोप में गिरफतार किया गया है।

शिकायतकर्ता रमन सांगरा वकील निवासी नजदीक मानव चौंक, अम्बाला शहर ने दिनांक 14.03.2022 को ए.सी.बी अम्बाला को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि अनुज कुमार, पटवारी हल्का नग्गल, जिला अम्बाला व उसका सहायक जितेन्द्र कुमार उर्फ रिन्कू द्वारा उससे उसकी मुवक्किल (ब्सपमदज) रीना रानी निवासी गांव सकराहों जिला अम्बाला की 03 कनाल 17 मरले भूमि का इन्तकाल राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की एवज में उससे 6,000/-रू0 बतौर रिश्वत राशी की मांग की जा रही है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

इस प्रकरण में शिकायतकर्ता द्वारा की गई रिकार्डिग के आधार पर ए.सी.बी. की टीम अम्बाला द्वारा अभियोग सख्या 4 दिनंाक 14.3.2022 धारा 7 पी.सी.एक्ट, 1988, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में आरोपी अनुज कुमार पटवारी उपरोक्त व उसके सहायक जितेन्द्र कुमार उर्फ रिन्कू (प्राईवेट व्यक्ति) के विरूद्व दर्ज किया गया था तथा दिनांक 19.12.2024 को आरोपी जितेन्द्र कुमार उर्फ रिन्कू सहायक पटवारी (प्राईवेट व्यक्ति) को ए.सी.बी. अम्बाला द्वारा गिरफतार किया जा चुका है।

ए.सी.बी. की टीम अम्बाला द्वारा आज दिनांक 07.03.2025 को अभियोग में संलिप्त आरोपी अनुज कुमार तत्कालीन हल्का पटवारी नग्गल, जिला अम्बाला को उसके विरूद्व रिश्वत राशी मांगने सम्बन्धित साक्ष्य/तथ्य पाये जाने उपरान्त गिरफतार कर लिया गया है जिसको कल माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button