ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में ACB की बड़ी कार्ऱवाई, जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी ताराचन्द निवासी बहादुरगढ़ जिला झज्जर को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय ए.सी.जे.एम. सोनीपत में पेश किया गया। इसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश उपरान्त आरोपी तारा चन्द को जिला जेल सोनीपत में बन्द करवाया गया है।

हरियाणा में भ्रष्टाचार को लेकर एक्शन में आ गई है। एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहतक में आरोपी ताराचन्द निवासी बहादुरगढ़ जिला झज्जर को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय ए.सी.जे.एम. सोनीपत में पेश किया गया। इसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश उपरान्त आरोपी तारा चन्द को जिला जेल सोनीपत में बन्द करवाया गया है।

मामला यह था कि वर्ष 1966 में मदनमोहन निवासी अमृतसर (पंजाब) ने रामनाथ वगैरा निवासी गांव राठधाना जिला सोनीपत से लगभग 12 एकड़ जमीन खरीदी थी तथा इस जमीन का इन्द्राज राजस्व रिकार्ड में वसीका नम्बर 2017 दिनांक 07.02.1966 व इंतकाल नम्बर 774,775 दिनांक 25.05.1970 अनुसार हुआ।

दिनांक 28.05.1994 को इस जमीन के असल मालिक मदन मोहन की मृत्यु उपरांत इस जमीन का इंतकाल नंबर 2524 दिनांक 28.03.2006 को विरासत के आधार पर मदन मोहन की पत्नी संतोष व मदन मोहन के बेटे नरेन्द्र के नाम राजस्व रिकार्ड में पंजीकृत हुआ।

IPL 2025: केएल राहुल का रिकॉर्ड टूटा! जानिए किसने IPL में भारत की सबसे बड़ी पारी खेली
IPL 2025: केएल राहुल का रिकॉर्ड टूटा! जानिए किसने IPL में भारत की सबसे बड़ी पारी खेली

वर्ष 1982 से मदन मोहन द्वारा खरीद की गई उपरोक्त जमीन पर उमेद सिंह द्वारा पट्टे के आधार पर खेती की गई तथा उमेद सिंह की मृत्यु उपरान्त वर्ष 2012 के बाद उमेद के पुत्र दीपक द्वारा इस जमीन पर खेती की गई।

उपरोक्त जमीन पर बार- बार कोई व्यक्ति अपने आप को मदन मोहन का वारिस बताकर व स्वंय मदन मोहन बनकर फर्जी वसीयतनामा के आधार पर इस जमीन पर अपना हक साबित करने के लिए खड़ा होता रहा है तथा राजस्व रिकार्ड अनुसार इस विवादित जमीन के 5 बार इंतकाल अलग- अलग समय में राजस्व रिकार्ड में दर्ज भी हुए है।

राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बिना ठोस दास्तावेजों व सबूतों के आधार पर बार- बार इंतकालों को खारिज करके किसी अन्य फर्जी व्यक्तियों के नाम इतकाल किए है। जिसके सम्बन्ध में ए.सी.बी. रोहतक द्वारा जांच उपरान्त उपरोक्त अभियोग संख्या 05 दिनांक 08.12.2021 धारा 167, 218, 420, 468, 468, 471, 120-बी भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया है।

IPL 2025: IPL में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत! अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
IPL 2025: IPL में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत! अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव

ACB की रोहतक टीम द्वारा इस प्रकरण में आरोपीगण प्राईवेट 1. व्यक्ति नरेश कुमार निवासी गाँव दुभेटा, जिला सोनीपत, 2. होशियार सिंह निवासी बाबा सावन सिंह नगर, ब्यास, जिला अमृतसर पंजाब, 3. गुरबाल उर्फ भाले निवासी बाबा सावन सिंह नगर अमृतसर, पंजाब, 4. सुरेन्द्र उर्फ छिन्दा निवासी गांव कोडीवाडा, जिला मानसा, 5. प्रीतम निवासी गांव झिंगोला थाना अलीपुर दिल्ली, 6. प्रवेश कुमार निवासी गली न. 1 शंकर गार्डन बहादुरगढ, जिला झज्जर व 7. ज्याना देवी निवासी अरडकी, जिला हनुमानगढ को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा उपरोक्त सभी आरोपीगण (प्राईवेट व्यक्ति) माननीय न्यायालय से जमानत पर है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Back to top button