गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम पुलिस ने आखिरकार मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस के साथ हुई डिजिटल रेप मामले में एक अस्पताल के टेक्नीशियन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ही ली है। जो पिछले करीब पांच महीने से अस्पताल में कार्य कर रहा था।
जिसकी लिखित दरखास्त युवती ने पुलिस थाना सदर में दी थी। जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले की संगीनता तथा अपनी होती किरकिरी को बचाने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपी की पहचान करके उसको जल्द गिरफ्तार करने में जुट गई थी। जिसमें डॉ अर्पित जैन पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के नेतृत्व में एक SIT गठित की गई थी, जिसमें पुलिस की अलग-अलग कुल 08 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया था।
डीसीपी की सुपरविजन में गठित की गई अलग-अलग 08 पुलिस टीमों में यशवंत HPS (ACP सदर), डॉ कविता (ACP CAW), निरीक्षक सुनील कुमार (SHO थाना सदर), महिला/निरीक्षक गीता (SHO महिला थाना पश्चिम), निरीक्षक अमित कुमार (इंचार्ज CIA सैक्टर-40) व महिला/सहायक-उप-निरीक्षक सोनिका (अनुसन्धान अधिकारी थाना सदर), गुरुग्राम के नेतृत्व कार्यवाही व अनुसंधान करते हुए अस्पताल में लगे 800 CCTV कैमरों की फुटेज चैक की गई व स्टॉफ से वारदात के बारे में पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसंधान अधिकारी ने वारदात को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक एंगल से अनुसन्धान किया गया व वारदात से सम्बन्धित बहुत सारी सूचनाएं/जानकारी एकत्रित की, जिनके परिणामस्वरूप उपरोक्त अभियोग में पीड़िता/शिकायतकर्ता के साथ यौन-उत्पीड़न की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जिस पर आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को शुक्रवार शाम को थाना सदर क्षेत्र से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया । जिसकी पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पिछले करीब 05 महीनों से अस्पताल में ICU में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।