हरियाणा

गुरुग्राम के रेस्टोरेंट में ग्राहकों को माउथ फ्रेशनर की जगह खिलाया एसिड़, मुंह से निकला खुन

Acid was served to customers instead of mouth freshener in a Gurugram restaurant, blood came out of the mouth.

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज : हरियाणा के गुरुग्राम में एक रेस्टोरेंट में परिवार को खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाना भारी पड़ गया। माउथ फ्रेशनर मुंह में डालते ही मुंह में जलन होने के साथ ही मुंह से खून निकलने लगा। पीड़ितों को तुरंत ही है प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां दो की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं इस घटना से रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को शाम 3 दंपती स्थानीय सेक्टर 90 स्थित सफायर 90 ला फोरेस्टा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।

शिकायतकर्ता अंकित ने बताया की वह अपनी पत्नी नेहा, मानिक अपनी पत्नी प्रीतिका और दीपक अरोड़ा अपनी पत्नी हिमानी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद । उन्हें रेस्टोरेंट की महिला वेटर अमृतपाल कौर ने माउथ फ्रेशनर ऑफर किया।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

अंकित ने बताया कि मैंने अपनी एक साल की बेटी को गोद में लिया हुआ था, इसलिए उन्होंने माउथ फ्रेशनर नहीं खाया, जबकि उसकी पत्नी समेत 5 साथियों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया। जिसके बाद उनके मुंह में जलन पड़ने लगी। मुंह से खून निकलने लगा और उल्टी आने लगी।

अंकित ने बताया की जब उनके साथियों की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उन्होंने जबरदस्ती जोर देकर वेटर से पूछा की हमें क्या खिला दिया। इस पर वेटर ने वह पॉलिथीन का पैकेट खुला हुआ हमारे सामने रख दिया। उस खुले हुए पैकेट को हमने अपने कब्जे में ले लिया।

पीड़ित बोले- रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने नहीं की मदद

पांच लोगों की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने के बावजूद भी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनकी कोई मदद नहीं की। इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने खुद 100 नंबर पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

पीड़ित ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टर को जब वह पैकेट दिखाया गया तो डॉक्टर ने उसे ड्राई आइस बताया। डॉक्टर के अनुसार यह जानलेवा एसिड है। जिसके सेवन से जान भी जा सकती है। पीड़ितों ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

खेड़की दौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button