हरियाणा

Haryana में भूमि माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, क्या डूबेगा उनका काला धंधा?

Haryana के नूह जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला टाउन प्लानर विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। लगातार हो रही ध्वस्तीकरण कार्रवाइयों ने भू-माफिया में हड़कंप मचा दिया है। पिछले दो दिनों में, तावडू और फिरोजपुर झिरका में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई, जिससे वहां के माफिया के बीच घबराहट फैल गई है।

पुन्हाना में 2 एकड़ में बनीं शोरूम्स को किया नष्ट

पुन्हाना के पेमा रोड पर अवैध कॉलोनी में करीब 2 एकड़ में बने कई मंजिला शोरूम्स को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था, ताकि किसी तरह का विरोध न हो। जिला टाउन प्लानर अधिकारी बिनेश कुमार ने भू-माफिया को चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे। बिनेश कुमार ने कहा कि पहले भी इस कॉलोनी में अभियान चलाकर DPC और अन्य निर्माण कार्यों को नष्ट किया गया था, और डीलरों को चेतावनी दी गई थी कि यदि फिर से निर्माण कार्य किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

Haryana में भूमि माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, क्या डूबेगा उनका काला धंधा?

भू-माफियाओं ने फिर से शुरू किया निर्माण कार्य

इसके बावजूद भू-माफियाओं ने विभाग के आदेशों की अनदेखी करते हुए फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया था, जिसमें बड़े शोरूम्स का निर्माण किया गया था। जब विभाग को इस बारे में शिकायत मिली, तो गुरुवार को पुलिस बल की मदद से यह ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 5-6 शोरूम्स को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। बिनेश कुमार ने कहा कि जब तक विभाग से अनुमति नहीं ली जाती, अवैध कॉलोनियों में निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

पुन्हाना के आसपास कई अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं और इनमें निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इन जगहों पर, जिनमें जमालगढ़ रोड, वैष्णो देवी मंदिर के पीछे, शिकारवा मोड़, पुन्हाना-होडल रोड, ट्रक मार्केट, जुहाड़ा रोड, पटकपुर और नकनपुर शामिल हैं, भू-माफिया इन कॉलोनियों को काटकर निर्दोष लोगों को बेच रहे हैं। बिनेश कुमार ने कहा कि इन सभी कॉलोनियों की पहचान की जा रही है और यह ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल विभाग से अनुमति लेकर ही निर्माण कार्य करें, ताकि वे भू-माफियाओं के झांसे में न आएं और उनका पैसा बर्बाद न हो।

Back to top button