राष्‍ट्रीय

जम्मू-कश्मीर हमले के बाद कांग्रेस का ‘गायब’ पोस्टर, बीजेपी का बड़ा हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। इस बार कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्टर ने आग में घी का काम किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित तस्वीर साझा की गई है। इस पोस्टर में पीएम के सिर, हाथ और पैर ‘गायब’ दिखाए गए हैं और उस पर लिखा है—”जिम्मेदारी के समय गायब”।

इस पोस्ट पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर देश विरोधी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया है।

बीजेपी का हमला: “भारत में रहकर पाकिस्तान की भाषा”

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की तुलना सीधे तौर पर पाकिस्तान समर्थकों से कर दी। उन्होंने कहा,

“कांग्रेस को तय करना होगा कि वो भारत के साथ है या पाकिस्तान के साथ। सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त भी कांग्रेस ने सेना पर सवाल खड़े किए थे। अब फिर वही किया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “क्या इन लोगों का खून नहीं खोलता? भारत में रहकर भारत के खिलाफ बोलना अब इनकी आदत बन चुकी है।”

NITI Aayog Meeting Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!
NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी की अपील, केंद्र-राज्य बने ‘टीम इंडिया’!

“शीशे में चेहरा देखे कांग्रेस” – अजय आलोक
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस का नैतिक पतन हो चुका है।

“पहले खुद की जिम्मेदारियों को समझें। ये राजनीति का नहीं, राष्ट्रीय एकता का समय है।”

वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि,

“इस तरह की संवेदनहीनता एक जिम्मेदार विपक्ष के लिए ठीक नहीं। जम्मू-कश्मीर जैसे मसले पर राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी करना दुखद है।”

 गौरव भाटिया ने कहा—“लश्कर-ए-कांग्रेस”?
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस की नीयत पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा कि,

“प्रधानमंत्री की इस तरह की तस्वीर जारी कर कांग्रेस पाकिस्तान को संदेश दे रही है। यह वही पार्टी है जिसने बार-बार दोहरे चेहरे दिखाए हैं—सिर तन से जुदा की विचारधारा ही कांग्रेस की असल सोच बन गई है।”

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पुंछ दौरा! पहलगाम हमले के बाद राहुल की नई पहल, पुंछ में दर्द की सुनवाई

कांग्रेस का पलटवार: “75 साल में पहली बार पाकिस्तान से बुलाए गए ISI”
इस पर कांग्रेस भी चुप नहीं रही। रणदीप सुरजेवाला ने कहा,

“देश के इतिहास में पहली बार नरेंद्र मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान दावत खाने गए थे, और उसका बदला हमें पठानकोट हमले के रूप में मिला।”

उन्होंने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि,

“बीजेपी ही वो पार्टी है जिसने ISI जैसी बदनाम एजेंसी को भारत बुलाया। क्या ये देशभक्ति है?”

राजनीति बनाम राष्ट्रहित
पहलगाम हमले के बाद उठे राजनीतिक तूफान में, कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं। एक तरफ सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष की नीयत पर। सवाल ये है—क्या ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए या राष्ट्रीय एकता की आवाज बुलंद होनी चाहिए?

Back to top button