ताजा समाचार

17 जून के बाद मध्य प्रदेश में मॉनसून के आने की उम्मीद, 10 जिलों में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी …

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री होने से पहले प्री-मानसून की एक्टिविटी शुरू हो गई है। बता दे की आज यानि की सोमवार को सुबह से ही कई जगह पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। साथ ही अनुमान है की छिंदवाड़ा, खंडवा, बुरहानपुर, डिंडोरी में तेज बारिश और आंधी चल सकती है। वही रविवार को धार, रतलाम, छिंदवाड़ा समेत कई शहरों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने 10 जिलों में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार सहित 20 जिलों में आंधी और गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

बता दे की मध्य प्रदेश में अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है, जिसकी वजह से आंधी-बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून के बाद मध्य प्रदेश में मॉनसून के आने की उम्मीद है.

इन जिलों में चलेगी लू

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर, दतिया, भिंड, शिवपुरी, छतरपुर, सिंगरौली, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू चल सकती है. क्योंकि, प्रदेश की ओर बढ़ रहे दक्षिण-पश्चिम मानसून में अब कुछ दिन ठहराव आएगा. अरब सागर में मानसूनी गतिविधियों कम हो गई हैं. इसका असर मध्य प्रदेश में आने वाले मानसून पर भी पड़ेगा.

Back to top button