ताजा समाचार

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

David Warner: IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में जब सभी को उम्मीद थी कि डेविड वॉर्नर को कोई बड़ी टीम खरीदेगी तो सबको हैरान करते हुए वह अनसोल्ड रह गए। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग की ओर रुख किया और कराची किंग्स के कप्तान बने जहां टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

अब मेजर लीग क्रिकेट में भी मचाएंगे धमाल

IPL और PSL के बाद अब डेविड वॉर्नर अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेलने जा रहे हैं। उन्होंने MLC की टीम सिएटल ऑरकाज़ से करार किया है। वह इस टीम के तीसरे सीज़न में हिस्सा लेंगे। इस फैसले से टीम को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

टी20 क्रिकेट में वॉर्नर की धमाकेदार पारी

डेविड वॉर्नर को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अब तक 401 टी20 मैचों में 12,956 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 140.27 है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वह दुनियाभर की लीग्स में धमाल मचा रहे हैं और खूब अनुभव जुटा चुके हैं।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

सिएटल ऑरकाज़ की पिछली परफॉर्मेंस

सिएटल ऑरकाज़ की टीम ने MLC के पहले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में उन्हें MI न्यूयॉर्क से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे सीजन में टीम पूरी तरह फ्लॉप रही और सिर्फ एक ही मैच जीत पाई। अब वॉर्नर की एंट्री से बदलाव की उम्मीद है।

बिग बैश और ILT20 में भी छोड़ी छाप

डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। उन्होंने 12 पारियों में 405 रन बनाए। इसके अलावा ILT20 में वह दुबई कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे जिसने इस साल फरवरी में खिताब जीता। उनका प्रदर्शन हर लीग में शानदार रहा है।

Back to top button