हरियाणा

मुठभेड़ के बाद गुरुग्राम में गौरक्षकों ने 4 गौ तस्करों को पकड़ा।

सत्य ख़बर ,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :After the encounter, cow vigilantes caught 4 cow smugglers in Gurugram.

गुरुग्राम में बीती रात गौ तस्करों और गौ रक्षकों के बीच चोर पुलिस का खेल चला रहा । गौरक्षकों ने आरोपियों का करीब 80 किलोमीटर तक पीछा कर तस्करों को पकड़ा। वह पिकअप में 4 गायों को मेवात ले जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पिकअप का टायर फटकर निकल गया। करीब 3 घंटे की भागदौड़ के बाद आरोपियों को काबू किया गया । जिनको बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को बजरंग दल के अभिषेक गौर को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम की वाटिका चौक से होते हुए गौ तस्करों की गाड़ी गुजरी है। उनकी पिकअप में गायें भरी हुई हैं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और नाकाबंदी की गई।

गौरक्षकों ने उनकी गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। काफी दूर तक जाने के बाद गौतस्करों की पिकअप का टायर फटकर अलग हो गया। जिसके बाद उन्हें रोका गया। जांच करने पर उनके पिकअप से 4 गाय और 2 बछड़े थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि पीछा करने के दौरान गौतस्करों ने उनके ऊपर फायरिंग भी थी। गौरक्षकों के मुताबिक जिस वक्त उनकी मुठभेड़ हुई, पिकअप में 6 गौ तस्कर सवार थे। अंधेरे का लाभ उठाकर 2 वहां से गो तस्कर भागने में कामयाब हो गए फिर भी गो रक्षों ने चार आरोपियों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया ।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button