ताजा समाचार

Afzal Ansari की नई कानूनी चाल, अदालत से पांच दिन का समय मांगा

Mukhtar Ansari के भाई Afzal Ansari ने चुनाव लड़ने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में नया दांव चला है. Afzal Ansari के वकीलों ने पूर्व बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की ओर से सजा बढ़ाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर आपत्ति जताने के लिए कोर्ट से पांच दिन का समय मांगा है. माना जा रहा है कि अफजल ने यह समय इसलिए मांगा है ताकि कोर्ट का फैसला आने से पहले किसी तरह चुनाव कराया जा सके.

MPMLA कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में Afzal Ansari को चार साल की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. Afzal Ansari के साथ-साथ यूपी सरकार और पूर्व बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की याचिकाओं पर भी सुनवाई हुई. अफ़ज़ल के वकीलों ने इन पर आपत्ति जताने के लिए समय मांगा.

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप
Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर 2000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप

Afzal Ansari की नई कानूनी चाल, अदालत से पांच दिन का समय मांगा

Afzal ने कानूनी चाल चली

Afzal Ansari ने गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए यह कानूनी दांव खेला है, दरअसल अफजाल के वकील चाहते हैं कि गाजीपुर सीट पर वोटिंग के बाद फैसला आए. अगर उससे पहले फैसला आता है तो उनके चुनाव लड़ने पर खतरा हो सकता है. इसीलिए Afzal Ansari के वकील मामले को चुनाव तक टालना चाहते हैं. Afzal Ansari के वकीलों ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए पांच दिन का समय मांगा है. ग़ाज़ीपुर में वोटिंग के अलावा वकीलों का यह भी मानना है कि 1 जून से हाईकोर्ट ग्रीष्मावकाश पर जा रहा है, इसलिए अगर अभी समय मिला तो जुलाई महीने में फैसला आ सकता है.

Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक
Punjab News: किसान संगठनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 5 मई को बैठक

Afzal Ansari ने सजा रद्द करने की गुहार लगाई

मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की एकल पीठ में हो रही है. अफजल अंसारी ने गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा को रद्द करने की गुहार लगाई है, जबकि यूपी सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार ने अफजल की सजा को बढ़ाकर 10 साल करने की अपील की है.

Back to top button