लाइफ स्टाइल

कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता है बंद

आजकल एयर कंडीशनर AC में ब्लास्ट की कई खबर सामने आ रही है. इसके पीछे एक बड़ी वजह तापमान का बढ़ना और एयर कंडीशनर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल भी है. अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा हुआ है तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि एयर कंडीशनर को कितनी देर तक लगातार चलाना चाहिए.

अगर आप तय सीमा से ज्यादा एयर कंडीशनर चला रहे हैं तो आपको संभल जाना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो कि एयर कंडीशनर के ब्लास्ट का अगला नंबर आपका ही हो सकता है. इसलिए एसी यूज करने से पहले आपको यहां बताई टिप्स को जरूर फॉलो कर लेना चाहिए.

Artificial Intelligence(AI): Fiverr में मची खलबली! CEO ने AI को बताया भविष्य नहीं बल्कि वर्तमान का तूफ़ान!
Artificial Intelligence(AI): Fiverr में मची खलबली! CEO ने AI को बताया भविष्य नहीं बल्कि वर्तमान का तूफ़ान!

कितनी देर तक चलाना चाहिए AC?
अगर आपके शहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक है तो आपको एयर कंडीशनर को लगातार 6 से 8 घंटे तक चलाना चाहिए. इसके बाद एसी को कम से कम 30 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए. ऐसा करने से एयर कंडीशनर का कंप्रेसर भी ठंडा हो जाएगा. साथ ही एयर कंडीशनर की पावर सप्लाई की केवल भी ज्यादा गर्म होकर शॉर्ट सर्किट की वजह नहीं बनेगी.

तापमान सेटिंग्स का ध्यान रखें
AC को बहुत कम तापमान पर लंबे समय तक चलाना नुकसानदायक हो सकता है. आदर्श तापमान सेटिंग 24-26 डिग्री सेल्सियस होनी चाहिए. अधिकांश AC में ऑटो मोड होता है, जो तापमान और आर्द्रता के अनुसार अपने आप समायोजित होता है. इसका उपयोग करने से AC को ज्यादा काम नहीं करना पड़ता.

OnePlus 13s: नए फोन में प्लस की तो मिली जगह पर अलर्ट स्लाइडर गायब!
OnePlus 13s: नए फोन में प्लस की तो मिली जगह पर अलर्ट स्लाइडर गायब!

लगातार चालू रखने से बचें
यदि AC को लगातार चालू रखा जाए, तो इसके कंप्रेसर पर दबाव बढ़ सकता है. इसलिए अगर आप रात में एयर कंडीशनर चला कर सो रहे हैं तो इसके स्लीप मोड का इस्तेमाल करें और एक निश्चित टाइमिंग सेट करें, जिससे एयर कंडीशनर खुद ब खुद बंद हो जाए. AC का उपयोग करते समय कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए और AC को अतिरिक्त मेहनत न करनी पड़े.

Back to top button