Akhilesh Yadav ने कहा – ‘लखीमपुर के लोग उनको जवाबदेही में लेंगे जो थार चलाते हैं’
UP Lok Sabha Elections 2024: लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने कहा कि इस बार लखीमपुर की जनता थार चलाने वालों को जवाबदेह ठहराएगी. जिस थार ने किसानों पर हमला किया है, वह एक-एक वोट से बदला लेगा और हम एक-एक वोट देकर ऐसे सांसद को खारिज करेंगे। हम ऐसे सांसदों को हटाने का काम करेंगे, जो दिल्ली से आये थे वे कह रहे थे कि हम उन्हें बड़ा बना देंगे, वे उन्हें इतना बड़ा बना देंगे कि संविधान और कानून उनके लिए कुछ नहीं करेंगे, सरकार को जवाब देना चाहिए।
Akhilesh Yadav ने कहा कि पेपर लीक हो रहे हैं, वो पेपर लीक पर नहीं बोल रहे हैं, वो नौकरियां नहीं देना चाहते हैं, उन्होंने महंगाई बढ़ा दी है, वो महंगाई पर कुछ नहीं बोले हैं. गृह मंत्री Amit Shah से सवाल करते हुए Akhilesh Yadav ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता, उन्हें नहीं पता कि किसानों को थार से मारने वाला अपराधी कौन है, वह क्या बताएंगे. Akhilesh ने कहा कि मैंने कभी वैक्सीन नहीं लगवाई. वैक्सीन पर उन्होंने कहा कि हमें कभी वैक्सीन नहीं मिली. अब आप संविधान के पीछे थे. आप वैक्सीन के पीछे पड़े हैं, अपने दिल की जांच करें, BJP द्वारा लगवाई गई वैक्सीन आपको कठोर बना सकती है। कंपनी अपनी वैक्सीन वापस ले रही है, जिसे वैक्सीन लग चुकी है उसे वापस कैसे लेगी?
खीरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए Akhilesh Yadav ने कहा कि वे 10 साल से सरकार में हैं, उन्होंने यहां क्या किया? क्या बाढ़ की समस्या हल हो गई? क्या इन लोगों ने भूमिधर भूमि की समस्या का समाधान किया? SP प्रमुख ने कहा- ”किसानों को धोखा दिया गया, लागत बढ़ गई, महंगाई बढ़ गई, उन्होंने उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का फैसला किया, हमने सोचा कि वे किसानों का कर्ज भी माफ करेंगे। समाजवादी पार्टी और इंडिआ गठबंधन सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी।” ।”
खीरी लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होगा. इस सीट पर SP ने उत्कर्ष वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं BJP ने अपने मौजूदा सांसद Ajay Mishra टेनी को टिकट दिया है. किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में Ajay Mishra टेनी के बेटे पर किसानों को थार से कुचलने का आरोप है. अब देखने वाली बात यह है कि BJP के Ajay Mishra टेनी जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे या नहीं.