Akhilesh Yadav ने भाजपा को चेताया: मतदाताओं के बीच आने का अपराध?
Akhilesh Yadav ने कहा कि SP समर्थक हर जुल्म और हिंसा सहकर भी वोट डालेंगे. आज जब लाखों लोग कन्नौज और बाकी सभी सीटों पर BJP को हराने के लिए उतरेंगे तो देखना है कि पार्टी कितनों को रोकने में कितनी ताकत लगा पाती है. उन्होंने कहा कि BJP के चुनावी घोटाले उजागर हो गये हैं.
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चेतावनी दी है कि वे वोट देने जा रहे लोगों के बीच न आएं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट देने से रोकना भी अपराध है.
दरअसल, कन्नौज से चुनाव लड़ रहे Akhilesh Yadav ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि BJP को चेतावनी दी गई है कि वह जनता के बीच में न आए. मतदाताओं को वोट देने से रोकना भी अपराध है. जनता यह जान चुकी है कि BJP लोगों को वोट देने से रोकने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। BJP के लोग असामाजिक तत्वों की तरह हिंसा पर उतारू हैं।
अत्याचार और हिंसा सहकर भी वोट देंगे
उन्होंने कहा कि SP समर्थक हर जुल्म और हिंसा सहकर भी वोट डालेंगे। आज जब लाखों लोग कन्नौज और बाकी सभी सीटों पर BJP को हराने के लिए उतरेंगे तो देखना है कि पार्टी कितनों को रोकने के लिए कितनी ताकत लगा पाती है. उन्होंने कहा कि BJP के चुनावी घोटाले उजागर हो चुके हैं और उसके अंदर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
लोकसभा चुनाव में BJP बुरी तरह हार रही है
Akhilesh Yadav ने कहा कि BJP इस बार लोकसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है. इसीलिए कुछ लोग जो डर या लालच के कारण BJP का समर्थन कर रहे थे, वे भी जनता का गुस्सा देखकर पीछे हट गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और बेईमान अधिकारियों की चोरी-छिपे वीडियो और फोटो खींचने को तैयार रहती है.
BJP का समर्थन करने वालों को सजा दी जाएगी
उन्होंने कहा कि सरकार बदलते ही सभी की पहचान कर उन्हें उनके अपराध की सजा दी जायेगी. जनता की जान की दुश्मन बनी BJP सरकार का समर्थन करने वाले ऐसे लोग अपने ही लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं से बिना किसी डर के मतदान करने और समाजवादी पार्टी, Congress और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य उम्मीदवारों को जिताने को कहा।