मुनाफे के मामले में Disney+ Hotstar के आगे सब OTT प्लेटफॉर्म फेल, ‘हीरामंडी’-‘पंचायत’ भी नहीं दे पाए इतने पैसे
Disney+ Hotstar: आजकल लोग फिल्मों की बजाय वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। वेब सीरीज में दर्शकों को अच्छा कंटेंट मिलता है जो देखने में मजेदार भी होता है। इसके साथ ही इसमें कुछ अलग भी होता है। यही वजह है कि कई सीरीज के कई सीजन आते हैं। क्योंकि लोग पहले सीजन से लेकर आखिरी सीजन तक इससे जुड़े रहते हैं। यह कनेक्शन ही लोगों को OTT प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित करता है। लोग फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज देखने के लिए OTT प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन भी लेते हैं। OTT प्लेटफॉर्म इसी सब्सक्रिप्शन की वजह से मुनाफा कमाते हैं। अब 2024 की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एक बार फिर Disney Plus Hotstar ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।
हाल ही में संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ Netflix पर रिलीज हुई। वहीं ‘पंचायत 3’ Prime Video पर आई। दोनों सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया। इनके व्यूज इतने ज्यादा थे कि सभी हैरान रह गए, लेकिन फिर भी ये सीरीज OTT प्लेटफॉर्म को उतना मुनाफा नहीं दे पाईं जितना Disney Plus Hotstar को मिला है।
कौन सा प्लेटफॉर्म रहा आगे
Binged.Com की रिपोर्ट के अनुसार, Disney Plus Hotstar दूसरी तिमाही में भी 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे है। उनके करीब प्रतियोगी Amazon Prime Video रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Disney Plus Hotstar ने अपनी नंबर एक की स्थिति बनाए रखने में सफलता हासिल की है। वहीं, Prime Video दूसरे स्थान पर और Netflix तीसरे स्थान पर रहा।
2024 की पहली तिमाही से दूसरी तिमाही तक शीर्ष तीन प्लेटफॉर्म का बाजार हिस्सा प्रतिशत स्थिर रहा है। Disney+ Hotstar का 26% हिस्सा है, Prime Video का 23% हिस्सा है और Netflix का 13% हिस्सा है। Jio Cinema का हिस्सा भी 1% बढ़ा है जबकि ZEE5 का 1% घटा है।
आइए आपको बता दें कि अगली तिमाही तक इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो निश्चित रूप से उनके विकास में मदद करेंगी। अब यह देखना बाकी है कि अगले तिमाही में कौन सा OTT प्लेटफॉर्म जीतेगा।