ताजा समाचार

Amit Shah: ‘अगर आपने भी सामर्थ बनाया, तो राम मंदिर पर बाबरी के नाम से ताला लगा देंगे’, राम गोपाल के बयान पर Amit Shah को गुस्सा आया

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने बुधवार को लखीमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने SP नेता Ram Gopal Yadav के बयान पर कहा कि वह राम मंदिर को बेकार बताते हैं. अगर उनसे जरा सी भी गलती हुई तो वे राम मंदिर पर बाबरी के नाम का ताला लगा देंगे. Shah ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में SP की सरकार थी. गुंडागर्दी चल रही थी. ज़मीनों पर कब्ज़ा कर लिया गया. होली और दिवाली के दिन बिजली नहीं रहती थी और रमज़ान के दौरान 24 घंटे बिजली रहती थी.

Amit Shah ने कहा कि Congress , SP और BSP झूठा प्रचार कर BJP और Modi को बदनाम कर रही हैं. वे कह रहे हैं कि Modi को 400 सीटें दे दो तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में Congress को बहुमत मिला है. वहां पिछड़ी जातियों के आरक्षण में कटौती की गई और मुसलमानों को पांच फीसदी आरक्षण दिया गया. Congress पार्टी ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती करने का काम किया. गृह मंत्री ने संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण ख़त्म करने की बात कही.

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

राहुल गांधी पर साधा निशाना

गृह मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि एक झटके में गरीबी मिटा देंगे. आपकी दादी ने अचानक आपातकाल लगा दिया. पिता ने एक झटके में तीन तलाक दे दिया। आपकी पार्टी ने पिछड़े वर्ग का आरक्षण एक झटके में छीनने का काम किया. गृह मंत्री ने अपने संबोधन में CAA का जिक्र कर Congress पर निशाना साधा. कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि हम CAA हटा देंगे। अरे राहुल बाबा… ऊपर से आपकी दादी भी आ जाये तो भी CAA नहीं हटेगा. विपक्षी गठबंधन पर उन्होंने कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार तक नहीं है. उनके पास न तो कोई नेता है, न कोई मिशन, न ही कोई नीति। यह सिर्फ परिवारवाद है.

सपा, Congress और BSP पूरी तरह हार चुकी हैं- Shah

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण का चुनाव हो चुका है. Modi ने 190 सीटें पार कर ली हैं. चौथे चरण में और मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. सपा, Congress और BSP का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. तीन करोड़ गरीब बहनों को करोड़पति बनाने का चुनाव है। चुनाव चार लाख गरीबों को घर देने का है. यह लोगों को समृद्ध बनाने का एक विकल्प है। Shah ने छोटी काशी, संकटा देवी मंदिर, देवकाली मंदिर और अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उन्होंने दिवंगत BJP कार्यकर्ता सर्वेश वर्मा को श्रद्धांजलि दी.

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

Back to top button