ताजा समाचार

Amit Shah: ‘कोई भी राज्य पश्चिम बंगाल मॉडल अपनाना नहीं चाहेगा…’, अमित शाह ने TMC सांसद के सवाल पर क्यों कहा ऐसा?

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद सौगाता रॉय के सवाल का तंज भरे अंदाज में जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि देश का कोई भी राज्य पश्चिम बंगाल मॉडल को अपनाना नहीं चाहेगा। यह टिप्पणी TMC सांसद रॉय द्वारा वामपंथी उग्रवाद के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर की गई। रॉय ने पश्चिम बंगाल में वामपंथी उग्रवाद की समाप्ति का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार इस मॉडल को अन्य राज्यों में लागू करेगी?

Amit Shah: 'कोई भी राज्य पश्चिम बंगाल मॉडल अपनाना नहीं चाहेगा...', अमित शाह ने TMC सांसद के सवाल पर क्यों कहा ऐसा?

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

मोदी सरकार को कोई आपत्ति नहीं

सांसद सौगाता रॉय के इस सवाल पर अमित शाह ने कहा, “यदि किसी राज्य ने अच्छा काम किया है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को उसका उदाहरण लागू करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोई भी राज्य पश्चिम बंगाल मॉडल को अपनाना नहीं चाहेगा।”

वामपंथी उग्रवाद में 53 प्रतिशत कमी

वहीं, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सवालों का जवाब देते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 53 प्रतिशत की कमी आई है। इन घटनाओं में सुरक्षा बलों की मौत के मामलों में भी 72 प्रतिशत की कमी देखी गई है। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद में शामिल लोग संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते और हथियारों के माध्यम से सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

उग्रवाद 42 जिलों तक सीमित

नित्यानंद राय ने संसद में कहा कि वर्ष 2010 में 96 जिलों में वामपंथी उग्रवाद था, लेकिन मोदी सरकार की कोशिशों के कारण यह संख्या 2023 में 42 जिलों तक सीमित हो गई है। राय ने कहा कि 10 वर्षों की कोशिशों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में वामपंथी उग्रवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

Back to top button