राष्‍ट्रीय

Amit Shah का शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि! बोले- उनके जैसा शौर्य किसी में नहीं

केन्द्रीय गृह मंत्री Amit Shah महाराष्ट्र के रायगढ़ किले पर पहुंचे जहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं हैं बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं।

शिवाजी महाराज की एकता की विरासत देश के लिए मिसाल

अमित शाह ने कहा कि शिवाजी महाराज की एकता और शौर्य की भावना आज भी भारत को प्रेरणा देती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज जब भारत आजादी के सौ साल की ओर बढ़ रहा है तो देश को विश्वशक्ति बनाने का संकल्प शिवाजी महाराज के आदर्शों से ही प्रेरित है।

Amit Shah का शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि! बोले- उनके जैसा शौर्य किसी में नहीं

54 साल बाद देश में मॉक ड्रिल! क्या पाकिस्तान से जंग के लिए तैयार हो रहा भारत? मोदी सरकार का बड़ा कदम पाकिस्तान को चेतावनी?
54 साल बाद देश में मॉक ड्रिल! क्या पाकिस्तान से जंग के लिए तैयार हो रहा भारत? मोदी सरकार का बड़ा कदम पाकिस्तान को चेतावनी?

औरंगजेब पर साधा निशाना

शाह ने मुगल शासक औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि जिसने खुद को आलमगीर कहा वह महाराष्ट्र की धरती पर मराठों से हार गया और यहीं मारा गया। यह बात उन्होंने शिवाजी महाराज की वीरता को रेखांकित करते हुए कही।

जिजाबाई को भी दी गई श्रद्धांजलि

अमित शाह ने रायगढ़ किले के पास पाचाड गांव में जाकर शिवाजी महाराज की माता जीजाबाई को भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी मौजूद थे।

एनसीपी नेता के घर लंच का खास आमंत्रण

इसके बाद शाह सुतारवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और रायगढ़ के सांसद सुनील तटकरे के घर भोजन किया। तटकरे ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था जिसे शाह ने स्वीकार किया और यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।

Pahalgam Attack हमले के खिलाफ स्टटगार्ट में निकला भारतीयों का शक्तिशाली मार्च! भारत माता की जय के नारे
Pahalgam Attack हमले के खिलाफ स्टटगार्ट में निकला भारतीयों का शक्तिशाली मार्च! भारत माता की जय के नारे

Back to top button