हरियाणा

Anil Vij ने Surjewala को एक भेड़िया कहा: महिला आयोग ने Randeep को नोटिस जारी किया, पंचकुला में व्याख्या देनी होगी

Anil Vij: उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद और अभिनेत्री Hema Malini पर दिया गया Congress नेता Randeep Singh सुरजेवाला का बयान अब राजनीतिक तौर पर नया विवाद पैदा कर रहा है. इस मामले में गुरुवार को एक ओर जहां महिला आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुरजेवाला को नोटिस दिया है. वहीं हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को भेड़िया तक कह डाला.

Vij ने कहा कि Hema Malini को लेकर सुरजेवाला का बयान कोई नई बात नहीं है, ये महिलाओं के प्रति Congress का नजरिया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह Congress प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत को लेकर ऐसी ही टिप्पणी की थी. Vij ने यह जवाब पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. विज ने कहा कि उनके (Congress) पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने एक किताब लिखी थी, द इनसाइडर, उस किताब में महिलाओं के प्रति उनके (Congress) विचार और दृष्टिकोण क्या हैं, पेज नंबर 767 पर स्पष्ट रूप से लिखा है।

पहले उनकी (Congress) सोच सुधारनी होगी और इसके लिए कुछ करना होगा, अगर ऐसे भेड़िये ऐसी बात करते हैं।’ इतना ही नहीं Vij ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मुझे सुरजेवाला को बताना चाहिए कि उनकी विचारधारा और सोच क्या है. उनके पिता का एक वीडियो वायरल हुआ था. अगर आप इसे देखेंगे तो आपको उनकी सोच का पता चल जाएगा.

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

मुझे लगा कि सुरजेवाला एक सभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी बात कह दी: भाटिया

वहीं एक मामले की जांच करने अंबाला पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि हमने Randeep Singh Surjewala को नोटिस दिया है. नोटिस की कॉपी Congress प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भी भेजी गई है। इस नोटिस के जरिए सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे पंचकुला कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में हिमाचल में एक महिला ने Kangana Ranaut पर टिप्पणी की थी. एक लड़की या महिला को किसके साथ रहना चाहिए। मुझे लगा कि सुरजेवाला एक सभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह इस तरह बात करेंगे।’ किसी महिला के प्रति इस तरह की टिप्पणी गलत है. रेनू भाटिया ने यह भी कहा कि सुरजेवाला कभी भी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने देंगे. उन्हें खेद है कि Congress ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उधर, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इस तरह के बयान Congress की मानसिकता को दर्शाते हैं.

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button