हरियाणा

Haryana: अनिल विज ने BJP के ‘कारण बताओ’ नोटिस का दिया जवाब, जानें क्या कहा?

Haryana News: हरियाणा के परिवहन व ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पार्टी को लिखित जवाब दे दिया है। बता दे कि मंगलवार को उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री Naib Singh Saini और BJP की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर बार-बार निशाना साधने को लेकर पार्टी द्वारा उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देंगे।

अनिल विज ने कहा कि मैं पिछले तीन दिनों से बेंगलुरु में था। मैं कल रात यहां लौटा। मैं अपने घर गया, जहां मैंने स्नान किया और भोजन किया। बाद में, मैंने अपना जवाब (कारण बताओ नोटिस का) लिखा। आज, मैंने दिए गए समय से पहले अपना जवाब भेज दिया है।”

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

इससे पहले बडौली ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को विज को नोटिस जारी किया गया और पार्टी ने मंत्री से तीन दिन के भीतर लिखित जवाब मांगा है।

बडौली ने विज को जारी नोटिस में कहा था, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि आपने हाल में पार्टी (के प्रदेश) अध्यक्ष (बडौली) और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिए हैं। ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘हम आपसे तीन दिन के भीतर इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण देने की अपेक्षा करते हैं।’

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button