वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 28 को – बालकृष्ण त्रिपाठी
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गीता मार्डन सीनियर सकैंडरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन 28 मार्च वीरवार को किया जाऐगा। यह जानकारी स्कूल के प्रबंधक बालकृष्ण त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि स्कलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूल के मेधावी बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाऐगा। स्कूल के रिजल्ट के साथ-साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाऐगी। नन्हें-मुन्हें बच्चें सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक प्रस्तुत कर माहौल को चार चांद लगाऐंगे।
त्रिपाठी ने बताया कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में टास्क फोर्स कमेटी के चेयरमैन व स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं भारत विकास परिषद तरावड़ी के अध्यक्ष एवं श्रीराम राईस यूनिट से उद्योगपति संजय सिंगला विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में डायरैक्टर सुरेश शर्मा, प्रिंसीपल माधुरी पाल, मुख्याध्यापक सुभाष चंद, कर्मजीत कौर, मीनू छाबड़ा, संतोष कालड़ा, पी.टी.आई. संजीव, सुमन मिश्रा, छवि गुप्ता समेत सभी स्टाफ सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।