गुरुग्राम निगम W3 के BJP पार्षद रविंद्र का भाई राजबीर पर एक और भूमि धोखाधड़ी मामला हुआं उजागर।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :
हरियाणा में भले ही तीसरी बार बीजेपी सरकार सत्ता में आ गई है लेकिन बीजेपी से जुड़े लोगों के काले कारनामे भ्रष्टाचार, षडयंत्र, धोखाधड़ी के मामले दिनों दिन उजागर हो रहे हैं। चाय हरियाणा के अन्य जिलों की बात करें या अपने गुरुग्राम की बात करें भाजपा कार्यकर्ताओं के काले चिट्ठे दिनों दिन खुलते जा रहे हैं। लेकिन फिर भी भ्रष्ट लापरवाह अधिकारी और कुछ राजनेता कार्रवाई करने की बजाए मौन धारण किए हुए हैं। भ्रष्टाचार के आरोप मुख्य रूप से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के दो ओएसडी पर भी लग चुकें हैं। वहीं अभी हाल ही में गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 3 के निवर्तमान बीजेपी पार्षद रविंद्र निवासी गांव मोलाहेडा परिवार का जमीन में हुई साड़ियां धोखाधड़ी का सामने आया है। जिसमें उसके भाई ने धोखाधड़ी करके प्लांट पर कब्जा जमा लिया जिसकी जांच पुलिस विभाग कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम के निवर्तमान बीजेपी पार्षद रविंद्र के राजबीर का एक धोखाधड़ी की शिकायत की जांच थाना खेड़कीदौला की पुलिस कर रही है। जिसमें जानकारी मिली है कि उन्होंने गांव नवादा स्थित एक प्लॉट पर नाजायज रूप से दबंग भूमाफियाओं से मिलीभगत करके कब्जा किया हुआ है। जिसकी जानकारी जब प्लाट के असल मलिक को लगी तो उन्होंने उसके खिलाफ बीजेपी सरकार का रोब दिखाते हुए शिकायत कर दी।
क्या कहते हैं थाना खेड़की दौला के जांच अधिकारी
जब इस धोखाधड़ी के मामले की जानकारी थाना खेड़कीदौला के जांच अधिकारी सुरेश से ली गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच चल रही है। जो भी दस्तावेज शिकायत के साथ लगे हैं उनकी राजस्व विभाग के रिकॉर्ड से वेरिफिकेशन कराएंगे तब जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसे पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि राजबीर वगैरह और सतीश दोनों पहले आपस में पार्टनरशिप में जमीनों का काम करते थे, उन्होंने कई जगह पर पार्टनरशिप में प्लॉट भी काटे हैं। ऐसा उनकी जानकारी में आया है,अब उनका आपस में पैसों के लेनदेन पर विवाद चल रहा है। मामले की जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आए उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीजेपी के पार्षद रविंद्र पर कई भ्रष्टाचार के आरोप तथा सरकारी जमीनों पर जबरदस्ती अवैध कब्जे करने तथा उनके चहेतों द्वारा अवैध वसूली करने के मामले सामने आ चुके हैं। जिनकी शिकायत भी जिला प्रशासन व चंडीगढ़ तक भी पहुंची हुई है,लेकिन जिले में तैनात भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पार्षद अपने आप को बीजेपी नेता गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत, मुकेश शर्मा, सुधा यादव,रामविलास शर्मा,जवाहर यादव, सुनीता दुग्गल और अब राव नरबीर सिंह का खास आदमी बताता है। वहीं उसके भाई राजवीर तथा पत्नी आशा पर थाना फरुखनगर में भी धोखाधड़ी का एक मामला चल रहा है, वहीं पटौदी कोर्ट में भी एक अन्य मामला गांव सराय में अवैध रूप से काटे गए प्लाट पर इसी प्रकार का चल रहा है। वहीं उसकी पत्नी सरला पर भी हुड्डा के प्लाटों में अवैध निर्माण की भी जांच चल रही है।