मनोरंजन

Anushka Sen Viral Video: नील नितिन मुकेश की गुस्से वाली क्लिप वायरल, अनुष्का सेन पर क्यों भड़के एक्टर?

Anushka Sen Viral Video: मुंबई में मंगलवार को फिल्म ‘है जुनून’ की म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ जिसमें शानदार परफॉर्मेंस और मनोरंजन का तड़का देखने को मिला। इस इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी जिनमें नील नितिन मुकेश और अनुष्का सेन भी शामिल थीं। सब कुछ सामान्य चल रहा था लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। वीडियो में दोनों कलाकारों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर इन दोनों के बीच हुआ क्या है।

नील नितिन मुकेश और अनुष्का सेन के बीच दिखा टकराव

इस वायरल क्लिप में नील नितिन मुकेश और अनुष्का सेन के बीच एक गंभीर बातचीत होती दिख रही है। नील का बात करने का लहजा नाराजगी भरा था और उनके चेहरे के भाव काफी सख्त थे। दूसरी ओर अनुष्का सेन काफी परेशान और असहज नजर आ रही थीं। वीडियो में यह भी दिखा कि नील अनुष्का पर उंगली उठाकर कुछ कह रहे थे जिससे वह थोड़ा पीछे हट गईं और कुछ कहती हुई नजर आईं। इस पूरे दृश्य से ऐसा लगा कि दोनों के बीच कोई बड़ा मतभेद हुआ है जिसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

 

Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने विराट कोहली से संन्यास पर विचार करने की अपील की, बॉलीवुड भी निराश
Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने विराट कोहली से संन्यास पर विचार करने की अपील की, बॉलीवुड भी निराश
View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई चिंता

यह वीडियो एक पपराजी पेज से शेयर किया गया है जिसमें आवाज साफ सुनाई नहीं देती लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट पर यूजर्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी है। किसी ने पूछा – “क्या नील नितिन मुकेश अनुष्का से नाराज़ हैं?” तो किसी ने लिखा – “ये सिर्फ साधारण बातचीत नहीं लग रही।” कई लोगों ने अनुष्का की भाव-भंगिमाओं को देखकर कहा कि शायद उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे नील को ठेस पहुंची। एक यूजर ने लिखा – “नील शांत स्वभाव के माने जाते हैं तो फिर इतनी नाराज़गी क्यों?” वहीं कई लोगों ने इसे फिल्म के प्रमोशन से जोड़ने की भी कोशिश की लेकिन फिर भी असली बात को लेकर सभी असमंजस में हैं।

Alia Bhatt ने अपने इमोशनल पोस्ट में क्या कहा, सोशल मीडिया पर मची हलचल
Alia Bhatt ने अपने इमोशनल पोस्ट में क्या कहा, सोशल मीडिया पर मची हलचल

दोनों की चुप्पी से बढ़ा सस्पेंस

इस पूरे घटनाक्रम के बाद न तो नील नितिन मुकेश ने और न ही अनुष्का सेन ने कोई आधिकारिक बयान दिया है। दोनों की चुप्पी ने ही इस मामले को और पेचीदा बना दिया है। फैंस अब जानना चाहते हैं कि क्या यह सिर्फ एक गलतफहमी थी या फिर इसके पीछे कोई गहरी बात छिपी है। अब तक इस विवाद ने फिल्म ‘है जुनून’ के इवेंट की सारी लाइमलाइट ले ली है। जहां एक ओर लोग फिल्म की म्यूजिक नाइट को याद करते वहीं अब यह कथित झगड़ा ही चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि दोनों में से कोई इस मामले पर कब और क्या सफाई देता है।

Back to top button