Apoorva Makhija को मिली रेप की धमकी, पापा ने भेजा मैसेज- ‘मैं तुम्हारे साथ हूं’

कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस Apoorva Makhija इन दिनों ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। 1 अप्रैल 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी सभी पोस्ट डिलीट कर दी थीं। इसके एक हफ्ते बाद 8 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी की और नेटिज़न्स से मिले रेप और मौत की धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “किस्सागो से किस्सा मत छीनो।” ये दोनों पोस्ट वायरल हो गए और चर्चा का विषय बन गए। अब बुधवार, 9 अप्रैल को अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी कहानी बताई।
कैसे मिला था शो का ऑफर?
Apoorva Makhija ने बताया कि पिछले साल एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना से हुई थी। वहीं पर समय ने उन्हें ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के लिए अप्रोच किया था। कुछ हफ्तों तक समय की तरफ से कोई संपर्क नहीं हुआ, फिर अपूर्वा ने उन्हें मैसेज किया। समय ने जवाब दिया कि वह लंदन में हैं और वापसी के बाद शूट करेंगे। अपूर्वा को देव दिवाली के लिए फैमिली ट्रिप पर जाना था, लेकिन जब शो के लिए कॉल आया तो उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दिया। शूटिंग के दिन वह जब ग्रीन रूम पहुंचीं तो रोने लगीं और अपने मैनेजर और दोस्तों से कहा कि वह इस शो के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। हालांकि बाद में समय रैना ने उन्हें शांत किया।
Apoorva Makhija ने मांगी माफ़ी, बताई दिल की बात
वीडियो में Apoorva Makhija ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा, “मैं सच में लोगों को हंसाने और एंटरटेन करने के लिए कंटेंट बनाती हूं। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मुझे अपनी बातों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था, मैं माफ़ी मांगती हूं। मैंने अपनी गलती से सीखा है और वादा करती हूं कि आगे से बेहतर करूंगी।” वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि जब उनका पुलिस स्टेशन से निकलने का वीडियो वायरल हुआ तो उनके पापा का फोन आया, लेकिन डर की वजह से उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। बाद में उनके पापा ने मैसेज किया – “चाहे कुछ भी हो, मैं हमेशा तेरे साथ हूं।”
पपराज़ी की हरकत और ब्लैक मैजिक की बात
Apoorva Makhija ने बताया कि विवाद के दौरान उन्हें रेप की धमकियां मिलीं और कई अनजान लोग उनका पता तक खोजने लगे। उन्होंने पपराज़ी की बदसलूकी का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “मैंने एक मास्टरमाइंड प्लान बनाया था जिससे पपराज़ी को चकमा दे सकूं। मेरी दोस्त बाहर निकली तो सब उसी के पीछे पड़ गए, उसे धक्का दिया गया, कैमरा उसके चेहरे पर ठोंका गया।” इसके बाद वह बोलीं, “मैं उस दिन बहुत रोई थी, बहुत अमानवीय था। कार में बैठने नहीं दे रहे थे, मेरी दोस्त को एक किलोमीटर तक पीछा किया गया।” अपूर्वा ने यह भी बताया कि एक टैरो कार्ड रीडर ने उन्हें कहा कि अब ब्लैक मैजिक खत्म हो गया है और इसके लिए उन्हें विदेश जाने की सलाह दी गई थी, जिस पर उन्होंने भरोसा किया।