हरियाणा

गुरुग्राम में GMDA व MCG के भ्रष्ट अधिकारी छोटे व्यापारियों पर कहर बरसा रहे दबंगों के आगे नतमस्तक ? MLA पर भी लगाएं आरोप।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके तहत मंगलवार को शहर के सदर बाजार बस स्टैंड क्षेत्र में जीएमडीए व एमसीजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया।

मंगलवार को डीटीपी जीएमडीए के आरएस बाट व निगम टीमें जेसीबी व पुलिस बल लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंची। यहां पर सडक़ों के किनारे व फुटपाथ क्षेत्र में अवैध रूप से रेहड़ी-पटरी, टीनशेडनुमा स्ट्रक्चरों सहित अन्य प्रकार के अनाधिकृत स्ट्रक्चरों के माध्यम से किए गए अतिक्रमण पर पीले पंजे ने कार्रवाई शुरू की। जिस पर कुछ दुकानदारों ने छुटपुट विरोध भी किया लेकिन किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा निगम क्षेत्र में अवैध व अनाधिकृत निर्माणों तथा सडक़ों व बाजारों में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चारों जोन में अलग-अलग इनफोर्समैंट टीमों का गठन किया हुआ है। बस स्टैंड क्षेत्र निगम के जोन-2 क्षेत्र में आता है, जिसके लिए जोन में अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे नगर निगम गुरुग्राम के सीटीपी सतीश पराशर ने इनफोर्समैंट टीम को निर्देश दिए कि वे मंगलवार को की जाने वाली कार्रवाई के दौरान जीएमडीए टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। उनके निर्देशों की पालना में स्ट्रीट फॉर पीपल के नोडल अधिकारी मोहित शर्मा सहित एनफोर्समेंट टीम के 3 कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई के दौरान जीएमडीए टीम का सहयोग किया।

शहर के छोटे व्यापारियों ने विधायक पर लगाए भेदभाव के आरोप

बता दें कि जीएमडीए व निगम अधिकारियों द्वारा गुड़गांव के बस स्टैंड दिल्ली रोड टू व्हीलर रिपेयर मार्केट के आसपास की गई तोड़फोड़ की कार्रवाइयों से छोटे व्यापारियों में काफी रोष पनप रहा है, व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम और जीएमडी में बैठे भ्रष्ट अधिकारी केवल अपनी तानाशाही और दबंगी दिखाने के लिए केवल छोटे व्यापारियों पर ही अपना कहर बरसा रहे हैं जबकि दबंग और बड़े लोगों रसूखदार राजनेताओं द्वारा किए हुए अवैध कब्जों पर मौन बने हुए हैं। व्यापारियों ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीते विधायक पर भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक केवल अपनी राजनीतिक द्वेष भावना से अधिकारियों पर दबाव बनाकर कार्रवाई करवा रहे हैं। जबकि असल में जिस क्षेत्र या शहर में अत्यधिक अवैध कब्जे और अतिक्रमण है वहां पर अधिकारी मौन बने हुए हैं। सदर बाजार में व्यापारियों ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं वहां पर तो अधिकारी भ्रष्टाचार के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। नोडल अधिकारी मोहित शर्मा पर तो कई दुकानदारों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए फिर भी उसे पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं की जा रही है। जिसकी जानकारी सीटीएम तथा उपायुक्त निशांत कुमार यादव के संज्ञान में भी है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button