हरियाणा

महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के एक गांव की महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान जींद गुलकनी हाल निवासी हांसी रोड पुराने स्टैंड निवासी 25 वर्षीय तरसेम के रूप में हुई है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मामले की जांच अधिकारी ए.एस.आई. महिला राजेश ने बताया कि 11 नवंबर 2018 को उपमंडल के एक गांव की महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया था।

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?
गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

जब महिला को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए तो महिला ने जींद गुलकनी हाल निवासी हांसी रोड पुराने स्टैंड निवासी तरसेम पर कभी मथुरा तो कभी दिल्ली ले जाकर जबरदस्ती से उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने तरसेम को गिरफ्तार कर लिया है।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

Back to top button