हरियाणा

अरविंद केजरीवाल का भी दृढ़ संकल्प, बीजेपी के सामने नहीं झुकेंगे और गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे : अनुराग ढांडा

कलायत/कैथल 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा रविवार को अरविंद केजरीवाल के समर्थक और फैन 66 वर्षीय जसमेर सिंह संधू के सम्मान में सेरधा पहुंचे। क्योंकि जसमेर संधू ने आम आदमी पार्टी को 66 सीटें जीताने के लिए कलायत विधानसभा में 66 किलोमीटर की दौड़ लगाई। शनिवार को कैथल के सेक्टर 18 से रात 12 बजे दौड़ शुरू हुई और रविवार को सुबह कलायत के गांव सेरधा में दौड़ का समापन हुआ।

अनुराग ढांडा ने कहा कि जसमेर संधू ने आज एक नई मिशाल कायम की है। अरविंद केजरीवाल भी इनको फ्लाइंग संधू बोलते हैं और इनको हर साल बधाई देते हैं जब ये हर साल अपनी उम्र से एक किलोमीटर ज्यादा दौड़ते हैं। लेकिन इस बार इन्होंने कहा कि 66 साल का हो रहा हूं और 66 किलोमीटर दौड़ूंगा और इस उम्मीद के साथ दौड़ूंगा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की 66 सीटें आएंगी। इस बार जो लक्ष्य लेकर दौड़ रहे हैं वो व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य लेकर दौड़ रहे हैं। 66 साल में इतना दौड़ने का मतलब इनका मन बहुत मजबूत है और दृढ़ संकल्प है, कि ये लक्ष्य तो हासिल करना ही है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल हैं जो जेल में बैठे हैं। यदि बीजेपी की दो चार बातें मान लें तो आज जेल से बाहर आ जाएंगे। लेकिन उनका भी दृढ़ संकल्प है कि किसी भी किमत पर झुकूंगा नहीं। गरीबों के लिए जो लड़ाई शुरू की है उसको लड़ता रहूंगा। एक 66 साल की उम्र में जसमेर संधू कह रहे हैं कि पार्टी की जीत के लिए 66 किलोमीटर की संकल्प दौड़ लागाउंगा। ये अपने आप में बताता है कि आम आदमी पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं से भरी पड़ी है। जिनके अंदर लड़ने का जज्बा और जुनून है। जो किसी भी सूरत में लड़ाई लड़कर जीत हासिल कर सकते हैं। ऐसे कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के पास हैं। हम इस बात को लेकर आश्वसत हैं कि आम आदमी पार्टी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि आम लोगों का साथ आम आदमी पार्टी के साथ है।

उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी को सुनते हैं। क्योंकि जो आपके बच्चों को चाहिए वो बात आम आदमी पार्टी करती है। इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी पांच चीजों पर बात कर रही है। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की जो पांच गारंटी बता रही है ये हरियाणा के सुनहरे भविष्य की नींव है। अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है कि हरियाणा में हर घर को हर महीने 300 यूनिट और 24 घंटे बिजली मुफ्त देंगे, दूसरी गारंटी सरकारी स्कूल अच्छे बनाएंगे और बच्चों के लिए बेहतरीन शिक्षा का इंतजाम करेंगे, तीसरी गारंटी शानदार अस्पताल बनाएंगे जहां मुफ्त में अच्छा इलाज हो सके, चौथी गारंटी 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी और पांचवीं गारंटी ये है कि हरियाणा के युवाओं को 100% रोजगार दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पहली कलम से 2 लाख सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा का ही बेटा हैं और आज पूरी दूनिया में नाम कमा रहा है। अरविंद केजरीवाल आने वाले समय में देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है इसलिए बीजेपी उनको खत्म करना चाहती है। इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि हम हरियाणा के इस बेटे के साथ खड़े हों। आज आपके बेटे हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल के साथ ज्यादती हो रही है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी तीसरा सबसे बड़ा विकल्प बनकर उभरी है। इसलिए इस बार सभी एकजुट होकर झाड़ू के निशान पर वोट दें।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

जसमेर संधू ने कहा कि हरियाणा में सरकारें तो बदती रही, लेकिन व्यवस्था नहीं बदली। अरविंद केजरीवाल ने जो काम दिल्ली और पंजाब में किए हमें उम्मीद है कि हरियाणा में उससे भी बढ़कर काम होगा। क्योंकि जब तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं होगा, प्रदेश का भला नहीं हो सकता। प्रदेश विकसित तभी हो सकता है जब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। इस बार हमें अपने बच्चों के बारे में सोचकर और व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट करना है।

Back to top button