हरियाणा

गुरुग्राम निगम Z2 की जिम्मेदारी संभालते ही एक्शन मोड़ में दिखे CTP सतीश पराशर आम नागरिक बनकर निरीक्षण करने कार्यालय पहुंचे।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

वीरवार को नगर निगम गुरुग्राम के चीफ टाऊन प्लानर सतीश पराशर, जिन्हें बतौर अतिरिक्त आयुक्त जोन दो की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे एक आम नागरिक बनकर जोन-2 कार्यालय का निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए। उन्होंने मौके पर अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों से भी बातचीत की तथा उनकी उसको आ रही परेशानियों के बारे में बारे में जानकारी ली।

India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?
India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?

उन्होंने नगर निगम के पुराने कार्यालय सदर बाजार में पहुंचकर वहां नियुक्त स्टाफ की जांच की तथा सफाई व्यवस्था व सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर कार्यालय परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय की सफाई अपने सामने की सुनिश्चित करवाई तथा स्पष्ट निर्देश भी दिए कि शौचालयों की लगातार सफाई की जानी चाहिए। वहीं टैक्स ब्रांच व नागरिक सुविधा केन्द्र में जाकर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से कहा कि रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों का संतुष्टिपूर्ण कार्य सुनिश्चित करें तथा किसी भी नागरिक को बेवजह चक्कर ना लगवाएं जाए। श्री पराशर ने टैक्स ब्रांच के अधिकारियों से कहा गया कि बिना किसी वैध कारण के कोई भी फाईल लंबित ना रखी जाए और ना ही आवेदक को वापिस या फाईल रिजेक्टी की जाए। अगर कोई कर्मचारी ऐसा करता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने तथा नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को दिए।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा चीफ टाऊन प्लानर सतीश पराशर को जोन-2 क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें जोन-2 क्षेत्र के लिए बतौर अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है, ताकि जोन के सभी कार्य और भी अधिक बेहतर ढंग से हो और नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानीयो का सामना न करना पड़े। उनसे बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्रवासी को निगम से संबंधित कोई भी परेशानी है तो उनके दफ्तर के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले है। क्षेत्र वासियों की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

Back to top button