Asaduddin Owaisi: ‘दूल्हा भाई’ से ‘भीखमंगा’ तक! ओवैसी का पाकिस्तान पर खुला हमला, जानिए ओवैसी के 5 कड़क बयान

Asaduddin Owaisi ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है जहां 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। ओवैसी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह लोगों को धर्म के आधार पर अलग करना और फिर मारना आईएसआईएस जैसी बर्बरता है। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत में अशांति फैलाने की कोशिश करता है।
पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर ओवैसी का जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ओवैसी को बताया गया कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया उन्हें निशाना बना रही है तो उन्होंने हंसते हुए कहा अब मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई बन गया हूं। उन्होंने कहा इतना बोलने वाला और इतना सुंदर इंसान और कौन दिखाया उन्हें। उनके इस जवाब पर वहां मौजूद लोग मुस्कुरा उठे लेकिन ओवैसी का गुस्सा पाकिस्तान पर बना रहा।
Asaduddin Owaisi: I have become Pakistan’s national “Dulha Bhai.” They can’t find anyone more articulate, outspoken, and handsome than me in their entire country, so they should keep listening to me; their knowledge will increase, and ignorance will disappear. pic.twitter.com/Ti27bkMK4D
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 17, 2025
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर ओवैसी की टिप्पणी
ओवैसी ने पाकिस्तान के हालिया आईएमएफ बेलआउट पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा ये पाकिस्तानी अधिकारी भिखारी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आईएमएफ अब इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड नहीं बल्कि इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड बन गया है क्योंकि यह पैसा पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने में लगा रहा है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि अमेरिका जर्मनी और जापान ने कैसे इस पर सहमति दी।
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On IMF's bailout package for Pakistan, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "…'ye official bheekmange hai'. They took a loan from the IMF of $1 billion. IMF is not the International Monetary Fund; they are giving the International Militant Fund to… pic.twitter.com/feSMRWkOsX
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तानी सेना और नेतृत्व पर तंज
ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनिर को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मुनिर ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को 2019 की चीनी सैन्य अभ्यास की तस्वीर थमा दी और इसे भारत पर जीत बताने लगे। ओवैसी ने कहा पाकिस्तान के पास न तो अक्ल है न समझ कि वे कॉपी भी कर सकें। उन्होंने कहा ये जोकर भारत से मुकाबला करने की सोचते हैं।
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "…Pakistan can't take up this issue (of religion) and say that they are Muslims…in India, there is a larger Muslim population…and we (Indian Muslims) are more sincere than… pic.twitter.com/JKKy7OeXdQ
— ANI (@ANI) May 26, 2025
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की रणनीति
ओवैसी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान मध्य पूर्व से हवाला और मनी लॉन्डरिंग के जरिए भारत के खिलाफ आतंकी संगठनों को फंड करता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ ग्रे लिस्ट में डाला जाए। ओवैसी भाजपा सांसद जयंत पांडा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो सऊदी अरब कुवैत बहरीन और अल्जीरिया के नेताओं से मिलकर भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की जानकारी देगा।