Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने वाक्फ संशोधन कानून पर आपत्ति जताई, कहा यह मुसलमानों के हक में नहीं

AIMIM नेता Asaduddin Owaisi ने एक बार फिर Waqf (Amendment) Act का विरोध किया और इसे काला कानून बताया। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी इस कानून के खिलाफ है और इसका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक बकरीद नहीं आती।
हैदराबाद में विरोध सभा का आयोजन
ओवैसी ने बताया कि 19 अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद के दरुस्सलाम में एक विरोध सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे। इस सभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम संगठन भी शामिल होंगे।
वाक्फ संशोधन कानून पर आपत्ति
ओवैसी ने कहा कि यह वाक्फ संशोधन कानून वाक्फ के हक में नहीं है। इस कानून का उद्देश्य वाक्फ संपत्तियों को छीनने का है और इसे लेकर मुस्लिम समुदाय के कई प्रमुख नेता विरोध कर रहे हैं। ओवैसी ने बताया कि वे वाक्फ समिति के सदस्य से भी बात कर रहे हैं ताकि वे भी इस सभा में भाग लें।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says "A protest public meeting is being organized by the All India Muslim Personal Law Board against the Waqf (Amendment) Act 2025 on 19th April from 7 pm to 10 pm in Hyderabad Darussalam. It will be presided over by the… pic.twitter.com/iDO92q398c
— ANI (@ANI) April 13, 2025
हमेशा हिंसा की निंदा करते हैं ओवैसी
ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमेशा राष्ट्रीयता की बात करते हैं लेकिन वाक्फ विधेयक में बोहरा समुदाय का कोई उल्लेख नहीं है। ओवैसी ने मुरशिदाबाद में हुई हिंसा पर भी सवाल उठाए और कहा कि दो मुसलमानों की मौत भी हुई थी इस पर भी बात करनी चाहिए। उन्होंने हमेशा हिंसा की निंदा की है।
वाक्फ संशोधन बिल को लुटेरा कानून बताया
ओवैसी ने लोकसभा में वाक्फ संशोधन बिल का विरोध किया और इसे लुटेरा कानून कहा। उनका आरोप था कि भाजपा सरकार वाक्फ की संपत्तियों को हड़पने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान के कई प्रावधानों का उल्लंघन करता है और मुसलमानों को अपमानित करने के लिए लाया गया है।