राष्‍ट्रीय

Asaduddin Owaisi ने अपने भाई अकबरुद्दीन की सराहना की और कहा- ; ‘मेरे भाई को बहुत खुशी हैं’

BJP नेता Navneet Rana के ’15 सेकेंड लगेंगे’ वाले बयान पर सियासी बयानबाजी जारी है. दरअसल, BJP उम्मीदवार ने कुछ दिन पहले हैदराबाद में Asaduddin Owaisi के भाई Akbaruddin Owaisi के एक पुराने बयान का जिक्र किया था.

उन्होंने कहा था कि वह (Owaisi) कहते हैं कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम (मुसलमान) अपनी हिम्मत दिखा देंगे, लेकिन अगर हमें 15 सेकंड भी मिल गए तो ये दोनों छोटे और बड़े भाई समझ नहीं पाएंगे कि वे कहां हैं से आया। वे कहां हैं और कहां जाना है? Navneet Rana के इस बयान पर Asaduddin Owaisi ने कहा था कि वह 15 सेकेंड लें या 1 घंटा.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

मेरा भाई तोप है…

इस बीच Asaduddin Owaisi ने अपने भाई को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में कहा गया कि छोटा (Akbaruddin Owaisi) किसी के बाप की बात सुनने वाला नहीं है, उसे समझाने वाले का नाम Asaduddin Owaisi है. जिस दिन मैं छोटे से कह दूं कि मैं आराम करता हूं, तुम ध्यान रखना, तो तुम ध्यान रखना। तुम्हें पता है क्या छोटा? वह टोफ़, सालार का पुत्र है।

Owaisi ने PM Modi पर साधा निशाना

वहीं, तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM Narendra Modi ने Congress और BRS पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि कई सालों तक Congress और BRS ने हैदराबाद को AIMIM को ‘लीज’ पर दिया है.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

PM Modi ने ये बात तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही थी. PM Modi के इस बयान पर AIMIM नेता Asaduddin Owaisi ने तीखी टिप्पणी की थी. Owaisi ने कहा था कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं. ये लोग नागरिक हैं. हैदराबाद के लोग किसी राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं हैं।’

Back to top button