ताजा समाचार

असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने दिया पंजाब के लिए अपना सुझाव: “कौन संभाल सकता है पंजाब को?”

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने पंजाब के पटियाला में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर भारत और पश्चिम भारत पहले ही अपनी 100 फीसदी सीटें प्रधानमंत्री मोदी को दे चुके हैं.

CM Sarma ने क्या कहा?

सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए CM Sarma ने लोगों से कहा कि ‘उत्तर भारत और पश्चिम भारत पहले ही अपनी 100 फीसदी सीटें PM Modi को दे चुके हैं. इस बार पूर्वी भारत भी अपनी सारी सीटें उन्हें देने के मूड में है. मुझे लगता है कि पंजाब में भी चीजें हमारे लिए अच्छी हैं। आपको बस यह समझने की जरूरत है कि न तो आम आदमी पार्टी, न कांग्रेस, न भगवंत मान और न ही राहुल गांधी पंजाब को अच्छा नेतृत्व दे सकते हैं।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

परनीत कौर ने पटियाला से नामांकन दाखिल किया

बता दें कि पंजाब BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ और असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma लोकसभा चुनाव के लिए पटियाला से BJP उम्मीदवार परनीत कौर के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवार को पंजाब पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पटियाला में एक जनसभा को भी संबोधित किया.

पंजाब की 13 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में गुरुदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, नंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Back to top button