राष्‍ट्रीय

Assam: ढाबे से पकड़ी गई करोड़ों की छिपकलियां और खुला तस्करी का राज! जानिए काला सच

Assam: असम के डिब्रूगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दुर्लभ प्रजाति की ग्यारह टोकै गेको छिपकलियां बरामद कीं। ये छिपकलियां काफी महंगी मानी जाती हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी भारी मांग है।

भारत में पूरी तरह बैन है इन छिपकलियों की तस्करी

टोकै गेको छिपकलियों की भारत से बाहर निकासी पूरी तरह प्रतिबंधित है। इनकी संख्या बहुत कम है और इन्हें वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल किया गया है। इस कानून के तहत तस्करी करने पर सात साल तक की जेल हो सकती है।

अरुणाचल से लाकर बेचने की थी योजना

पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने बताया कि ये छिपकलियां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश से इकट्ठा की थीं और उन्हें एक लाख रुपये प्रति छिपकली बेचने की योजना थी। इससे साफ है कि ये लोग इस तस्करी को एक बड़ा व्यापार बनाना चाहते थे।

ED charge sheet: कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन! ईडी की चार्जशीट के बाद विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर विवाद
ED charge sheet: कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन! ईडी की चार्जशीट के बाद विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर विवाद

गुप्त सूचना पर STF और पुलिस की जॉइंट रेड

पुलिस को जब इस तस्करी की गुप्त जानकारी मिली तो स्पेशल टास्क फोर्स और डिब्रूगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहानबाड़ी इलाके के एक ढाबे पर जाल बिछाया। ढाबे में दो लोग कार से और एक बाइक से पहुंचे और तभी रेड कर सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान हो चुकी है

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान देबाशीष दोहुटिया उम्र 34 साल, मानश दोहुटिया उम्र 28 साल और दीपांकर घरफालिया उम्र 40 साल के रूप में हुई है। सभी आरोपी अब पुलिस की हिरासत में हैं और इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि नेटवर्क का और खुलासा हो सके।

Back to top button