Assembly Elections: अभिषेक सिंघवी का बड़ा दावा, ‘BJP नेताओं से बात करेंगे तो सब पता चलेगा…’
Assembly Elections: वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मणु सिंघवी ने दावा किया है कि कांग्रेस हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी इन चुनावों से डरी हुई है।
BJP की चिंता
सिंघवी ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “अगर आप बीजेपी के किसी भी व्यक्ति से बात करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि वे इन चार राज्यों को लेकर चिंतित हैं। हरियाणा के बारे में बात करें तो यहां अगर तानाशाही हो, तो कोई भी खुलकर बात नहीं कर सकता। महाराष्ट्र और झारखंड में भी स्थिति ऐसी ही है।”
महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव की अलग-अलग तारीखें
सिंघवी ने सवाल उठाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव एक साथ कई सालों से होते रहे हैं, तो इस बार क्यों महाराष्ट्र को अलग किया गया है। उन्होंने कहा कि क्या ‘लाडली बहना’ योजना को अब याद आया? क्या यह नैतिक है? क्या यह सही है? यह सरकार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को नुकसान पहुंचा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल पर टिप्पणी
सिंघवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गठबंधन राजनीति इस सरकार के लिए एक कठिन पाठ होगी, क्योंकि यह उनकी मानसिकता या स्वभाव में नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में यह काम मजबूरी, झिझक या दबाव से किया जा रहा है, न कि विश्वास से।
लोकसभा चुनावों का असर
सिंघवी ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में जनता ने अति आत्मसंतोष और हमेशा सही रहने की धारणा को तोड़ दिया है।