राष्‍ट्रीय

Assembly Seats By-Election: चार राज्यों की पांच सीटों पर टिकी सबकी नजर! 19 जून की वोटिंग से 23 जून तक सस्पेंस की घड़ी

Assembly Seats By-Election: चुनाव आयोग ने देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी। गुजरात के अलावा केरल पंजाब और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होने जा रहे हैं। मतदान 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी।

गुजरात की दो सीटों पर उपचुनाव

गुजरात में कड़ी और विसावदर सीटों पर उपचुनाव होगा। कड़ी सीट पर विधायक कर्सनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। वहीं विसावदर सीट पर भयानि भूपेंद्रभाई गंडुभाई के इस्तीफे के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया है। इन दोनों सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

अन्य राज्यों की खाली सीटें

केरल की नीलांबुर सीट पर पीवी अनवर के इस्तीफे के कारण उपचुनाव होगा। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर गुरप्रीत बासी गोगी के निधन के कारण चुनाव होना तय है। पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीट पर विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण उपचुनाव कराया जाएगा।

अमेरिका से Shashi Tharoor का सख्त एलान! अमेरिका में आतंकवाद के खिलाफ दिया पाकिस्तान को कड़ा संदेश
अमेरिका से Shashi Tharoor का सख्त एलान! अमेरिका में आतंकवाद के खिलाफ दिया पाकिस्तान को कड़ा संदेश

कांग्रेस की गुजरात रणनीति

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने ऐलान किया है कि पार्टी कड़ी और विसावदर सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गुजराती मतदाताओं ने कभी तीसरे मोर्चे को वोट नहीं दिया और यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में होता है।

पंजाब में उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने लुधियाना पश्चिम सीट से भारत भूषण आशु को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी मिल गई है। वहीं आम आदमी पार्टी ने पहले ही 26 फरवरी को इस सीट पर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

Back to top button