ताजा समाचारनौकरियांहरियाणा

Assistant Professor Recruitment: हरियाणा में होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती, HPSC को सरकार ने भेजी डिमांड

हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है।

हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसको लेकर सरकार ने HPSC को कॉलेज कैडर ग्रुप बी के विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने की डिमांड भेजी है।

HPSC से सिफारिश मिलते ही खाली पदों को तुरंत भरा जाएगा। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजबीर फरटिया द्वारा पूछे सवाल के जवाब में दी।

ये पूछा था राजबीर फरटिया ने सवाल
राजबीर फरटिया ने कहा कि भिवानी के सिवानी में सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में इंग्लिश, भूगोल, हिंदी और समाजशास्त्र के लेक्चररों के पद खाली है। यहां पर साइंस विषय के अस्थाई लैक्चरर कार्यरत हैं। कॉलेज में इन विषयों के स्थायी लेक्चररों की नियुक्ति कब तक किए जाने की संभावना है।

DDA Flats: दिल्ली में कौड़ियों के भाव मिल रहा DDA फ्लैट, फटाफट करें चेक

इसपर उच्चत शिक्षा मंत्री ने कहा कि उपरोक्त कॉलेज में कुल 4 पर खाली है। फिर भी विषय अनुसार कोई कमी है तो उसे जल्द ही भरा जाएगा।

ये होनी चाहिए योग्यता
HPSC की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की योग्यता निर्धारित की गई है। युवाओं को किसी भी यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री के साथ अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड भी होना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर पर या उच्च शिक्षा में हिंदी और संस्कृत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

1.82 लाख तक होगी सैलरी
HPSC की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं के खाते में इस दिन आंएगे 2100 रुपये, फटाफट करें चेक

आरक्षित वर्गों की एज लिमिट में छूट मिलेगी। इन पदों के लिए 57,700 रुपए से लेकर 182,400 तक सैलरी होगी। चयन प्रक्रिया के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button