ताजा समाचार

बिहार में रोहिणी आचार्य के बूथ पर………

सत्य खबर,नई दिल्ली । 

बिहार के सारण में भिखारी ठाकुर चौक स्थित बूथ के पास मंगलवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं. वह सोमवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थीं, तब वहां जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में विवाद बढ़ने पर मंगलवार को दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें गोली लगने से एक की मौत हो गई. दो अन्य घायल हुए.

घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ लोगों का कहना है कि सोमवार को मतदान के बाद कुछ लोगों ने रोहिणी आचार्य के साथ अभद्रता की थी. वहीं, अन्य लोगों का कहना है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था. उनके साथ समर्थक भी थे. रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा था. लेकिन मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद बढ़ गया और गोलीबारी हुई.

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

लोगों को शांत करवाया

इस फायरिंग में तीन युवकों को गोली लगी. एक की मौत हो गई जबकि, दो घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. भिखारी चौक पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

पुलिस छावनी में तब्दील भिखाड़ी चौक

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

मृतक की पहचान 26 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई, जो कि बड़ा तेलपा का रहने वाला था. वहीं घायलों में शंभू राय के 30 वर्षीय पुत्र गुडु राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय शामिल हैं. दोनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर दिया गया है. घायल मनोज की कमर में गोली लगी है. गुड्डू राय के सिर पर गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button