फरीदाबाद में पुलिस पर हमला: मामूली टक्कर से शुरू हुआ बवाल, ASI पर सरेआम हमला, फरार हुए आरोपी युवक

हरियाणा के फरीदाबाद शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ कुछ युवकों ने न केवल पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, बल्कि मौके पर तैनात एएसआई और एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ मारपीट तक कर डाली। मामला यहीं नहीं रुका—युवकों ने पूर्व पुलिस पीआरओ के फोन को भी छीनने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
28 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे, थाना सेंट्रल ई.आर.वी. इंचार्ज एएसआई कृष्ण कुमार अपने साथी एसपीओ भूरा सिंह के साथ सेक्टर-12 के पेबल डाउन टाउन मॉल चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एल्डिको मॉल की दिशा से आ रही एक गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी और मौके से भागने लगी।
पुलिस ने तुरंत पीछा कर कुछ ही दूरी पर संदिग्ध गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में पांच युवक सवार थे।
वर्दीधारी पर हाथ उठाना!
जैसे ही एएसआई कृष्ण कुमार ने पूछताछ शुरू की, युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों को खींचा जा रहा है, उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया जा रहा है, और वर्दी पर हाथ डाला जा रहा है। कृष्ण कुमार ने बताया कि हाथापाई में उनके हाथ में खरोंच और गुम चोटें आई हैं।
पूर्व पीआरओ के साथ भी बदसलूकी
घटना स्थल पर मौजूद और पुलिस विभाग के पूर्व पीआरओ सूबे सिंह जब इस घटना का वीडियो बना रहे थे, तो युवकों ने उनका फोन छीनने की कोशिश की। इस दौरान सूबे सिंह के साथ भी झड़प हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक उन्हें गालियां दे रहे हैं और मोबाइल फोन को छीनने का प्रयास कर रहे हैं।
फरार हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए। एएसआई कृष्ण कुमार की शिकायत पर थाना सैंट्रल पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी कोणों से जांच की जा रही है।
फरीदाबाद में इस तरह की घटना पुलिस की सुरक्षा और सम्मान पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अब देखना ये होगा कि कानून के रक्षक खुद पर हुए इस हमले का जवाब कैसे देते हैं।