मनोरंजन

Ayesha Takia Birthday: फिल्मों से अचानक गायब हो गईं आयशा टाकिया, अब किस वजह से रहती हैं खबरों में?

Ayesha Takia Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अयेशा टाकिया 10 अप्रैल को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अयेशा ने बहुत कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी पहचान बनाई। उन्होंने साल 2004 में ‘टार्जन: द वंडर कार’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद ‘वांटेड’, ‘दिल मांगे मोर’, ‘सोचा न था’, ‘शादी से पहले’, ‘डोर’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। हालांकि अब अयेशा ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली है और फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं।

सर्जरी के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुईं अयेशा टाकिया

अयेशा टाकिया एक बार फिर चर्चा में तब आईं जब उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद उनका चेहरा काफी बदल गया, खासतौर पर उनकी नाक और होंठों में काफी फर्क नजर आया। अयेशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वह नीली और सुनहरी साड़ी में नजर आ रही थीं। इस फोटो में उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ट्रोलिंग से परेशान होकर अयेशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था, हालांकि बाद में उन्होंने अकाउंट दोबारा एक्टिव कर लिया।

 

Anushka Sharma ने इंस्टा पर साझा किया दिल छूने वाला संदेश – भारतीय सेना को सलाम!
Anushka Sharma ने इंस्टा पर साझा किया दिल छूने वाला संदेश – भारतीय सेना को सलाम!
View this post on Instagram

 

A post shared by 🧿Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia)

 निजी जिंदगी पर दे रही ध्यान

फिल्मी दुनिया से दूर होने के बावजूद अयेशा टाकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अपडेट्स इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती हैं। फैन्स को उनके परिवार, बेटे और सोशल वर्क से जुड़ी जानकारियां वहीं से मिलती रहती हैं। अयेशा अब अपने परिवार के साथ सुकून की जिंदगी जी रही हैं और बॉलीवुड में कमबैक को लेकर उन्होंने अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं।

Manisha Koirala: मौत के साए से वापसी, जब स्टेज 4 कैंसर भी नहीं तोड़ सका इस एक्ट्रेस की हिम्मत!
Manisha Koirala: मौत के साए से वापसी, जब स्टेज 4 कैंसर भी नहीं तोड़ सका इस एक्ट्रेस की हिम्मत!

शादी के बाद अपनाया इस्लाम

अयेशा टाकिया ने अपने बॉयफ्रेंड फरहान आज़मी से शादी की थी, जब वह सिर्फ 23 साल की थीं। फरहान समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बेटे हैं और खुद एक सफल रेस्टोरेंट कारोबारी हैं। शादी के बाद अयेशा ने इस्लाम धर्म अपना लिया और अब एक बेटे की मां हैं। वह वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन को भी सपोर्ट करती हैं और अक्सर पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं। फिलहाल अयेशा अपनी पर्सनल लाइफ और सामाजिक कार्यों पर फोकस कर रही हैं और फिल्मी दुनिया से दूर खुश हैं।

Back to top button