Bachchan Family: स्टेज पर बिखरी खुशियां मगर एक चेहरे ने बदल दिया माहौल! एक ही वीडियो में देख फैंस बोले वाह भी और आह भी

Bachchan Family: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन। ये दोनों बहुत पसंद किए जाते हैं। हाल ही में उनके तलाक की अफवाहें फैलीं तो उनके फैंस निराश हुए। पहले भी कुछ बार ऐसा चर्चा हुई थी पर ये जोड़ी हमेशा साथ रही। वे एक-दूसरे के करीब हैं और अक्सर साथ दिखते हैं।
‘कजरा रे’ पर बच्चन परिवार का डांस
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या ‘कजरा रे’ गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हुए एक फंक्शन का है। तीनों सफेद कपड़ों में मस्ती करते दिख रहे हैं। यह वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
राहुल वैद्य की मौजूदगी पर विवाद
वीडियो में एक और व्यक्ति दिख रहा है जिसके आने से कुछ लोगों को आपत्ति हुई है। वह हैं सिंगर राहुल वैद्य। वे ‘कजरा रे’ गाने को लाइव गा रहे हैं। कुछ यूजर्स को राहुल वैद्य की मौजूदगी पसंद नहीं आई क्योंकि वे पहले क्रिकेटर विराट कोहली पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।
राहुल वैद्य और विराट कोहली विवाद
राहुल वैद्य ने कुछ दिनों पहले विराट कोहली को ‘जोकर’ कहा था जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बाद में राहुल ने कोहली की तारीफ की लेकिन कोहली के फैंस इस बात को भूलने को तैयार नहीं हैं। इसलिए जब राहुल वैद्य का वीडियो में प्रदर्शन देखा गया तो कई यूजर्स ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
विराट कोहली के फैंस ने राहुल वैद्य को आड़े हाथों लिया
कोहली के फैंस ने राहुल वैद्य पर खूब निशाना साधा। कुछ यूजर्स ने कहा कि राहुल शादी समारोहों में गाते हैं और फिल्मों में प्लेबैक सिंगर नहीं हैं। कुछ ने उन्हें ‘सड़क छाप सिंगर’ कहा। कई लोगों ने उनके खिलाफ तीखी टिप्पणियां की और उन्हें खरी-खोटी सुनाई।