ताजा समाचार

बेक्रिंग न्यूज : हरियाणा व साथ लगते इन प्रदेशों में लगे भूंकप के झटके,

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा-पंजाब, चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप दोपहर 2.50 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद रहा है। भूकंप का लैटिट्यूट 36.48 और लंबाई: 70.45 बताई गई है जबकि गहराई 220 किमी रही। अफगानिस्तान में झटके इतने अधिक तेज थे कि पाकिस्तान के अलावा उत्तर भारत में भी इसका असर दिखा।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

चंद सेकेंड के लिए आए इन झटकों के कारण लोगों में डर का माहौल भी पैदा हुआ। हालांकि किसी इमारत या लोगों को नुकसान पहुंचने की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले 20 दिसंबर 2023 को हरियाणा में भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई। इसका केंद्र पानीपत रहा था।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Back to top button