ताजा समाचारवायरल

Bhojpuri Romantic Song: आधी रात में काजल राघवानी के प्यार में डूबे खेसारी लाल, 98 मिलियन पार हुआ Video

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव गानें काफी पसंद किए जाते है। एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ खेसारी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। भोजपुरी गानों में ये जोड़ी धमाल मचा देती है।

98 मिलियन पार हुआ Video
अब इन दिनों खेसारी और काजल का एक मजेदार रोमांटिक गाना ‘सरसों के सागिया’, दर्शकों की पसंद बना हुआ है। यूट्यूब पर भोजपुरिया वर्ल्ड चैनल से इसे 6 साल पहले शेयर किया गया है। लेकिन अब तक इसे 98 मिलियन बार देखा जा चुका है। साथ ही 3 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके है।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

इस गानें में काजल और खेसारी लाल का अंदाज एकदम हट के है। गाने की शुरूआत में हम देखते है अपने बेडरूम में नाइटी पहने काजल राघवानी बिस्तर पर लेटी है। वहीं खेसारी उन्हें खिड़की से चोरी छिपे झाकते हुए नजर आ रहे है। रात के अंधेरे में दोनों का डांस शुरू होता है।

6 साल बाद भी हिट है खेसारी का ये गाना
ये गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खेसारी के फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे है। भोजपुरी फिल्म मेंहदी लगा के रखना के इस धमाकेदार गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है। 6 साल बाद भी इस गाने की दीवानगी दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रही है। खेसारी और काजल के फैंस इस गाने पर कमेंट कर उनकी तारीप करते नहीं थक रहे है।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button