मनोरंजनवायरल

Bhojpuri song: दरवाजा बंद कर देखिएगा पवन और अक्षरा सिंह का ये गाना, रोमांस देख छुट जाएंगे पसीने

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का गाना फिर से वायरल हो रहा है। इस गाने में अक्षरा सिंह और पवन सिंह इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। पवन सिंह का 'मरद वाला खेल' ये पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है।

 

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का गाना फिर से वायरल हो रहा है। इस गाने में अक्षरा सिंह और पवन सिंह इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। पवन सिंह का ‘मरद वाला खेल’ ये पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गोने में दोनों रोमांस करते नजर आ रह रहे हैं।

कैसा है गाना

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की फिल्म ‘धड़कन’ का ‘मरद वाला खेल’ गाना एक बार फिर से लोगों को पसंद आ रहा है। ये गाना सात साल पहले रिलीज किया गया था, जिसमें पवन और अक्षरा के डांस को देख लोग उनके दीवाने हो गए थे। ये पुराना गाना फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को अभी तक 9.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने में दोनों का रोमांस एक अलग ही लेवल का है। ‘मरद वाला खेल’ गाना प्रियंका सिंह ने गाया था। इस गाने को लिरिक्स आजाद सिंह ने दी थी।

Katrina Kaif: काली सूट में डैशिंग विक्की और 4 लाख के गाउन में कैटरीना, बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
Katrina Kaif: काली सूट में डैशिंग विक्की और 4 लाख के गाउन में कैटरीना, बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

 फैंस कमेंट करते हुए दिखा रहे प्यार

फैंस पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ‘मरद वाला खेल’ गाना खूब पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा ‘कर दीजिए पवन सिंह मरद वाला रोल, लव यू पवन सिंह और अक्षरा।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अक्षरा जी ये आपका गाना मुझे बहुत पसंद है। ये गाना बहुत अच्छा है और अच्छी-अच्छी फिल्म बनाओ।

इन फिल्मों में आ चुके नजर
पवन सिंह ने अपने करियर में कई सारी हिट फिल्में दी है। पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। एक्टर ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘धड़कन’, ‘लोहा पहलवान’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’, ‘शेर सिंह’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं अक्षरा सिंह की बात करें तो एक्ट्रेस भी ‘सत्या’, ‘धड़कन’, ‘माँ तुझे सलाम’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं।

Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया 'सनशाइन'
Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया ‘सनशाइन’

 

 

Back to top button