मनोरंजन

Bhojpuri Video : पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने रात के अंधेरे में किया रोमांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bhojpuri Video Dance: भोजपुरी गानों का क्रेज इन दिनों दर्शकों के बीच कुछ ज्यादा दिखाई दे रहा है। तभी तो आए दिन भोजपुरी का कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर गरदा उड़ाता नजर आ रहा है।

ऐसे में हाल ही में पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना ‘सब धन खा ला… मार मार के नजरिया’ इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक केमेस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। इस वीडियो को देख भोजपुरी फैंस बावले हो रहे हैं

पवन सिंह और अक्षरा सिंह का वायरल हो रहा ये गाना साल 2016 में आई फिल्म ‘त्र‍िदेव’ का है। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था लेकिन उस वक्त इस फिल्म का गाना वो धमाल नहीं मचा पाया था जो धमाल वो अब मचा रहा है।

Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई
Rakesh Poojary Death: हंसी बाँटने वाला कलाकार चुपचाप चला गया, राकेश पुजारी की दिल तोड़ देने वाली विदाई

जी हां, पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस फिल्म के गाने ‘सब धन खा ला… मार मार के नजरिया’ इस वक्त सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी की अब तक इस गाने को 8 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

जिस तरह से भोजपुरिया प्रेमी इस गाने को देख रहे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि इस गाने के व्यूज में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होने वाली है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

बता दें कि इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की गजब की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं गाने में अक्षरा सिंह के एक्सप्रेशन से लेकर उनके लटके-झटके तक फैंस को खासा इंप्रेस कर रहे हैं। इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है, वहीं इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। वहीं इस गाने के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर गोविंद ओझा हैं।

Back to top button